आष्टा। एक बार फिर आष्टा हैडलाइन की खबर का असर हुआ है। आज हमने प्रातः एक खबर प्रसारित की थी की पीएम के निर्देश पर मप्र में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाया जायेगा। तीन दिन ये उत्सव उत्साह से चला, रोजाना वैक्सीन आई,20 केन्द्र पर टीका लगा, नागरिको ने भी उत्साह दिखाया
लेकिन अचानक इस उत्सव के अंतिम दिन 14 अप्रैल को वैक्सीन नही आने के कारण वैक्सिनेशन नही हुआ,टीका केंद्र पर लगी सूचना को पढ़ कर टीका लगवाने आये लोग वापस लौटे। आष्टा हैडलाइन ने इस खबर को प्राथमिकता से प्रसारित की,ओर प्रश्न किया कि ऐसा क्यो,कैसे,किसकी चूक से ऐसा हुआ की चौथे दिन टीका नही लग पाया।
खबर के बाद आष्टा से भोपाल तक हलचल हुई। और शाम को आखिरकार करीब 2 हजार डोज आष्टा पहुचने की खबर आई। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार खबर के बाद शाम को आष्टा 2 हजार डोज पहुच गये है,आज 15 अप्रेल को आये 2000 डोस निम्न टीकाकरण केंद्रों पर वेक्सीनेशन होगा।
आज 15 अप्रैल को
जावर में 300,आष्टा में 500 कोठरी में 120,सिद्दीकगंज में 120,मैना में 120, हाकिमाबाद में 130,खामखेड़ा बैजनाथ में 110, खड़ी हाट में 130,बागेर में 130,भवरा में 100
सेवदा में 110,खामखेड़ा जत्रा में 110 लोगो को टीका लगाया जायेगा।