आष्टा। चल रहे त्योहारों पर भी बिधुत मंडल आखिर क्यों लापरवाह बना। नव रात्रि,रमजान के त्योहारों पर भी आज दिन भर से बिजली की आंख मिचौली जारी रही,शाम को तो बिधुत विभाग ने हद ही कर दी इधर पूजन,अफ्तारी दुकानों पर ग्राहकी का समय था और करीब एक घण्टे से नगर अंधेरे में डूबा रहा।
जागरूक नागरिको ने मदमस्त मंडल की इस अंधेर नगरी को लेकर आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय को शिकायत कर डाली। आखिर अक्सर त्योहारों पर ही मंडल ये हरकते क्यो करता है.?विधायक जी आष्टा बिधुत मंडल की खैर खबर लीजिये।