आष्टा। टीका उत्सव के कारण टीका केंद्रों पर भीड़ के कारण लंबी कतारें नजर आ रही थी,आज इस समस्या से राहत नजर आई। आज टीकाकरण केंद्र सिविल अस्पताल पर कोई लंबी कतार भी नजर नही आई। सुबाह से ही टीकाकरण कार्य चल रहा है।
आज जब हमने अभी टीका केंद्र का भ्रमण किया तो नजर आया वहां भीड़ नही है,ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी टीका लगवाने आने वालों का इंतजार कर रहे है। दो दिन से भीड़ के कारण जो बुजुर्ग,युवा महिलाओं को टीका नही लगा वे आज पहुच कर भीड़ से बचते हुए टीका लगवाने के लिये समय पर पहुच कर भीड़ नही होने का फायदा उठा सकते है।