Spread the love

आष्टा। हिन्दू नववर्ष के शुभअवसर पर शासन प्रशासन के दिशा निर्देशो का पालन करते हुए प्रभूप्रेमी संघ के सदस्यो द्वारा घर-घर में दीप जलाकर, रंगोली बनाकर, शक्ति की उपासना कर एवं गुड़ी की पूजा कर धार्मिक त्योहार मनाया गया।

कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन करते हुए प्रतीक स्वरूप इस अवसर पर पार्वती-पापनासनी नदी स्थित संगम मंदिर पर पीपल, बरगद के पेड़ का रोपण किया गया एवं दुर्गासप्तमी का पाठ भी किया गया। एक दूसरे को चेतीचांद एवं भारतीय हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाए भी दी गई।

इस असवर पर कैलाश परमार, रामेश्वरप्रसाद खण्डेलवाल, प्रेमनारायण शर्मा, प्रेमनारायण गोस्वामी, मोहनसिंह अजनोदिया, प्रदीप प्रगति, नरेन्द्र कुशवाह, सुरेन्द्र परमार, अनिल धनगर, प्रतिक महाडिक, पार्वती कुशवाह, गीता कुशवाह, अनिता महाडिक, नीता महाडिक, संदीप सोनी, हंसराज परमार, हरिओम परमार, सुनील परमार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!