Spread the love

सीहोर। पिछले 24 घंटे के दौरान 69 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले। इनमें सीहोर शहर के 25 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं,आष्टा में 15 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। “सीहोर” में संक्रमित व्यक्ति शीतल विहार कॉलोनी, नारायणदास कैम्पस, सुभाष नगर, आफिसर्स कॉलोनी, पुलिस लाईन, दांगी स्टेट, जयंती कॉलोनी, कस्बा, छीपापुरा, बड़ी ग्वालटोली, पल्टन एरिया, गल्ला मंडी, राजाबाग, गंगा आश्रम, आरटी कार्यालय कैम्प्स  के निवासी हैं ।

इसी तरह “आष्टा” क्षेत्र से 15 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है जो सिद्धिकगंज, सांई कॉलोनी, सुभाष नगर, बुधवारा, सेमनरी रोड के निवासी हैं। “बुदनी” क्षेत्र अन्तर्गत 22 व्यक्ति संक्रमण की चपेट में हैं जो बुदनी के वार्ड नंबर 9, वार्ड नंबर 15, वार्ड नंबर 2, वार्ड नंबर 8 वार्ड नंबर 7, ग्राम सेमरी, पातालखोह, चेगरा, शाहगंज, मधुबन, चिकित्सालय परिसर, ट्राईडेंट, सरदारनगर के निवासी हैं। “इछावर” अन्तर्गत वार्ड नंबर 10, 4 एवं 1 से 4 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसी प्रकार “नसरुल्लागंज” क्षेत्र से 3 व्यक्ति पॉजीटिव मिले हैं जो वृंदावन कॉलोनी, वार्ड नंबर 10 एवं वार्ड नंबर 13 के निवासी हैं।

सीएमएचओ श्री सुधीर डेहरिया सीहोर


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि वर्तमान में जिले में एक्टिव पॉजिटिव 479 हैं। आज 27 व्यक्ति रिकवर हुए। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 3116 हैं। कुल कोविड संक्रमित मृत व्यक्तियों की संख्या 51 है । आज 573 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 169, श्यामपुर से 89, विकासखंड नसरुल्लागंज से 98, आष्टा से 72 एवं बुदनी विकासखंड से 78 सेंपल लिये गए हैं।

फाइल चित्र


जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 3646 है जिसमें से 51 की मृत्यु हो चुकी है 3116 स्वस्थ  होकर डिस्चार्ज हो गए है। तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 479 है। आज 577 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 89153 हैं जिनमें से 83134 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 160 सेंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कुल 2302 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या  कुल 71 है।

बनने लगे माइक्रो कन्टेन्टमेंट


 
जिले मे जो व्यक्ति होम क्वारन्टाईन में हैं उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड.19 कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। जिसका संपर्क नंबर. 07562-226470 है। 1075 नंबर पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है। जिला स्तर पर मोबाइल नंबंर 9425400273, 9425400453, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर कॉल करके भी टेलीमेडिसिन  सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होम क्वारन्टाईन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाईन नंबंर 18002330175 जारी किया गया है। होम क्वारन्टाईन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साइकॉलाजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

        

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!