आष्टा। आज 12अप्रैल सोमवार को पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के नेतृत्व में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व आमजन को जागरूक करने के लिए जनजागरूकता अभियान के दौरान सोमवार को पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान ने थाना जावर थाना एवं पार्वती थाना क्षेत्र में
कोरोना से बचाव व राज्य सरकार की ओर से जारी एडवायजरी का पालन करने तथा सामाजिक दूरी बनाये रखने, मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने, बार-बार साबुन से हाथ धोने हेतु न की समझाईश दी गई ।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव, एसडीओपी आष्टा श्री मोहन सारवान , रक्षित निरीक्षक कविता डामोर, थाना प्रभारी जावर श्री मदन इवने,पार्वती थाना प्रभारी श्री प्रवीण जाघव सहित अन्य जनप्रतिनिधि साथी कर्मचारी मौजूद रहे ।