आष्टा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में आज 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य विभाग आष्टा ब्लॉक के सभी 20 टीकाकरण केंद्र पर आज रविवार 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीकाकरण उत्सव मनाया जायेगा। टीका उत्सव के दौरान सभी 20 केंद्रों पर आज 26 लोगों को टीका लगाया गया।
आज आष्टा ब्लॉक के 20 टीकाकरण केंद्र सिविल अस्पताल आष्टा में 500, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जावर में 300, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोठरी, मैना, सिद्धिकगंज में सौ सौ हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खड़ीहाट, मुगली,खामखेड़ा बैजनाथ, सेवदा, हकीमाबाद, भंवरा,बागेर, बेदाखेड़ी,गवाखेड़ा, बोरखेड़ा, नौगांव, कन्नौद मिर्जी,खामखेड़ा जत्रा, पगारिया हॉट, खजुरिया कासम में आज सो सो लोगों को टीका उत्सव के दौरान टीका लगाया गया।
बीएमओ डॉ प्रवीर गुप्ता ने बताया कि आज टीका उत्सव के प्रथम दिन नागरिकों ने काफी उत्साह दिखाया 9 बजे से टीकाकरण शुरू होने के पूर्व 8 बजे से ही नागरिको महिलाओं का आना शुरू हो गया था। आज सभी केंद्रों पर टीके लगाए गए टीका उत्सव के दौरान 12,13 व 14 अप्रैल को भी सभी टीकाकरण केंद्र पर टीका उत्सव के दौरान टीकाकरण किया जाएगा ।
बीएमओ डॉ प्रवीण गुप्ता ने नागरिकों से अपील की है कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिक माताएं बहने अपना अपना आधार कार्ड लेकर टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे एवं कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए टीका लगवाए। श्री गुप्ता ने नागरिकों से अपील की है कि वह टीका लगवाने आए तो मास्क लगा कर आए,दो गज की दूरी बनाए रखें तथा सैनिटाइज का भी उपयोग करें।