आष्टा। नगर में आज कोरोना 19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले कोरोना पॉजिटिव निकले लोगो के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्यवाही शुरू कर दी है। तहसीलदार रघुवीरसिंह मरावी आज मय पुलिस बल के नये बस स्टैंड पर पहुचे और एक मेडिकल संचालक जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी उसका मेडिकल स्टोर्स संचालित था।
तहसीलदार रघुवीरसिंह मरावी ने बताया आज नये बस स्टैंड पर जिस मेडिकल संचालक की रिपोर्ट पॉजिटिव थी,रिपोर्ट आने के बाद भी उसकी दुकान खुली थी जो कोविड 19 के नियमो का उल्लंघन है। इसको लेकर आज उक्त मेडिकल दुकान को सील किया गया है।
इस पर 188 के तहत कार्यवाही भी की जा रही है। आज जो कार्यवाही हुई क्या आगे भी इसी तरह की कार्यवाही जारी रहेगी प्रशासन के सामने अब ये एक बड़ा प्रश्न खड़ा है.?