आष्टा। मांग की तुलना में वैक्सीन की आपूर्ति कम होने के कारण स्वास्थ विभाग को कुछ ठोस और सख्त निर्णय लेने पड़े है। जिले से आज आष्टा अनुविभाग को नई वैक्सीन के रूप में मात्र 600 कोवेक्सीन के 600 डोज प्राप्त हुए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 600 प्राप्त डोज में से 300 डोज जावर को,300 डोज आष्टा टीकाकरण केंद्र पर लगाये जायेंगे। मिली जानकारी अनुसार
कल नई प्राप्त वेक्सीन Covaxin का सत्र आयोजित किया जाएगा
जिसमे कल प्रथम डोस वाले नागरिकगणो को ही वैक्सिनेशन किया जाएगा।
जिनकी द्वातीय डोस की अवधि पूर्ण हो गई है,उन नागरिक गणों को दूसरे डोस के लिए कल सोमवार को नही आना है। जब covishild वेक्सीन प्राप्त होगी तब उन्हें सूचित कर बुलाया जाएगा।
कल 5 अप्रेल सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर वैक्सिनेशन सत्र का आयोजन वेक्सीन पर्याप्त मात्रा में प्राप्त ना होने के कारण आगामी सूचना तक नही होगा।