सीहोर । समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के समय कृषकों को आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिये हैं। खरीदी के समय आने वाली समस्याओं, शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए कन्ट्रोल रूम में अधिकारी,कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।
श्री रामस्वरूप गौर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मो- 9826774286 प्रात: 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक। तथा श्री चित्रेश सांवले फील्ड सहायक मार्केटिंग मो- 9827612742 दोपहर 02 बजे से रात्रि 08 बजे तक । यह अधिकारी कर्मचारी निर्धारित पंजी में समस्याओं, शिकायतों का संधारण करेंगे। शिकायत प्राप्त होते ही यथा संभव शिकायतों का निराकरण संबंधित अधिकारियों से करवायेंगे। संबंधित शिकायतों को लिखित में जिला स्तर पर श्री डीसी जैन सहकारिता निरीक्षक मो-9893876578 तथा श्री विनय कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी मो-9425012747 को प्रस्तुत कर सकते हैं।
उपार्जन में परिवहन, बारदाना से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायतों का निराकरण के लिए नगरिक आपूर्तिनिगम के प्रतिनिधि श्री रवि वर्मा मो-9200205651 से संपर्क करें। नियंत्रण कक्ष जिला प्रबंधक मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन सीहोर में स्थापित रहेगा। इसका दूरभाष क्रमांक-07562-490922 रहेगा। तत्काल निराकृत की जाने वाली समस्याओं को दूरभाष पर ही संबंधित अधिकारियों की जानकारी में लायेंगे तथा निर्देश प्राप्त करेंगे । विशेष आगजनी, बारिश से संबंधित जानकारी भी तत्काल संबंधितों, विभाग को सूचित करेंगे। कानून व्यवस्था बिगड़ने की सूचना पर संबंधित अनुविभागीय अधिकारी, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को सूचिवत करेंगे तथा निर्देश प्राप्त करने के निर्देश दिये । नियंत्रण कक्ष उपार्जन समाप्ति तक क्रियाशील रहेगा।