आष्टा। आष्टा के एक दवा व्यापारी ने व्यापार हेतु वर्ष 2015-16 में आष्टा के चार सूदखोरों से करीब 10 लाख रुपया उधार लिया था,उधार ली उक्त राशि के बदले इस व्यापारी ने इन सूदखोरों को उधार ली राशि 10 लाख के बदले 21 लाख 10 हजार चुका देने के बाद भी उक्त चारो सूदखोर पीड़ित दवा व्यापारी से 37 लाख की ओर मांग कर उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे,दिये बैंक के चैक भी नही लौटाये गये। परेशान हो चुके पीड़ित परिवार को जब खबर लगी की जिले में ऐसे सूदखोरों के जिला पुलिस अधीक्षक श्री एस एस चौहान के निर्देशन में पूरे सीहोर जिले में सूदखोरों के खिलाफ बड़ा अभियान चला रखा है।
तब इस दवा व्यापारी की पत्नि ने पुलिस को इन चारों सूदखोरों की शिकायत की,मामला लाखो में था,पुलिस ने महिला की शिकायत को जांच में लिया और जांच के बाद आष्टा के इन चारों सूदखोरों पर जिनके नाम आष्टा पुलिस ने बाबूलाल,नितेश,अजय,गणेश बताये है ये नगर के शास्त्री कालोनी,अलीपुर,बुधवारा क्षेत्र के रहने वाले है। आष्टा थाना पुलिस ने मुकाती कालोनी निवासी उक्त महिला की लिखित शिकायत की जांच के बाद इन चारों सूदखोरों,अवैध बसूली करने वालो पर धारा 384,386,3/4,मप्र ऋण संरक्षण अधिनियम 1937 आदि धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इन चारों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।