सीहोर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हर्षसिंह ने साप्तहिक वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिले की समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आगामी ग्रीष्मकाल में सभी ग्रामों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जावे। जिन ग्राम पंचायत में नल जल योजनाऐं बंद पड़ी हुई है उन योजनाओं को आगामी 05 अप्रेल तक चालू कराया जावे यदि पानी के स्त्रोत (बोरवेल) सूख गये है तो आवश्यकता अनुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से समन्वय कर नए स्त्रोत का खनन कराकर नल जल योजनाओं को चाल किया जावे।
वीडियों कांफ्रेसिंग के दौरान श्री सिंह ने जनपद पंचायत सीहोर की ग्राम पंचायत सातपिपलिया, झरखेड़ा एवं इछावर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गोलूखेड़ी तथा आष्टा जनपद के ग्राम पंचायत सिद्धीकगंज के सरपंच, सचिव सोसाईटी प्रबंधक, शिक्षक, पटवारी सहित अन्य ग्राम वासियों से भी चर्चा की। ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित करते हुये श्री सिंह ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना का नया लक्ष्य प्राप्त हुआ है वह सभी 31 मार्च तक पात्र हितग्राहियों को आवास स्वीकृत कर उन्हे किश्त जारी करें और निर्माण कार्य प्रारंभ करावे। चर्चा के दौरान सातपीपलिया सरपंच ने श्री सिंह को अवगत कराया कि उनके ग्राम में नल जल योजना सुचारू रूप से संचालित है, नल जल योजना से ग्राम के समस्त परिवारों को प्रतिदिन 1000-15000 लीटर तक पानी की आपूर्ति की जा रही है, जिसके एवज में प्रति कनेक्शन ग्राम वासियों से शुल्क भी लिया जा रहा है।
श्री सिंह ने सरपंच सतपिपलिया को शुभकामनाऐं देते हुए अन्य ग्राम पंचायत द्वारा इसका अनुकरण करने के निर्देश दिए। वीडियों कांफ्रेसिंग में उपस्थित शिक्षकों से चर्चा करते हएु श्री सिंह ने उनसे विद्यार्थियों की परीक्षाओं एवं मूल्यांकन की जानकारी ली।वीडियों कांफ्रेसिंग में जिला एवं जनपद पंचायत की सभी परियोजनाओं के प्रभारी सहित समस्त मेदानी अमला उपस्थित रहा।