आष्टा । सिहोरा में अधिवक्ता के साथ हुई घटना को लेकर विरोध स्वरूप प्रतिवाद दिवस के रूप में मनाते हुए आज अभिभाषक संघ आष्टा के पदाधिकारी एवं अधिवक्तागणों ने मुख्यमंत्री म.प्र. शासन के नाम नायब तहसीलदार अंकिता वाजपेयी आष्टा को ज्ञापन सोपते हुए मांग की गई कि मध्यप्रदेश में शीघ्र एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जायें और सिहोरा में अधिवक्ता सूर्यकांतसिंह के साथ हुई घटना के दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये।
जिसमें अभिभाषक संघ के अध्यक्ष तेजसिंह भाटी, सचिव भुपेश जामलिया, जय प्रकाश शर्मा, जीवनसिंह खजुरिया, सुनिल कचनेरिया, जी.एल. मालवीय, एन के जोशी, रामेश्वर धनगर, रामेश्वर पाल, विजेन्द्रसिंह ठाकुर, एल.एल. खण्डारे, आजम जहिरी, प्रहलादसिंह, प्रेमसिंह बड़गुर्जर, जयसिंह मेवाड़ा, योगेन्द्रसिंह ठाकुर, रमेश सोलंकी, सुधीर जोशी, जुगल पाटीदार, कुलदीपसिंह ठाकुर, सीताराम परमार, पंकज मुकाती, रवि विश्वकर्मा, नंदकिशोर सारसिया, रमेश नागलिया मौजूद थे।