आष्टा। शुक्रवार को पैरों में पहनी हुई चांदी की करीब एक किलो वजन कड़ी को लूटने के लिए लुटेरों ने वृद्ध महिला की दोनों पैर काट कर हत्या कर दी थी। घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है ।
आज सिविल अस्पताल के सामने पोस्टमार्टम रूम में गुराडिया रूपचंद ग्राम की 70 वर्षीय वृद्ध महिला मोतन बाई पति हमीर सिंह का पोस्ट मार्टम डॉक्टरों की टीम ने किया। परिजनों, ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़ने की मांग को
लेकर जमकर हंगामा प्रदर्शन किया, थोड़ी देर बाद परिजनों और ग्रामीणों एवं सभी दलों के कुछ नेतागण भोपाल नाके पर पहुंचे और चक्का जाम शुरू कर दिया,जो करीब सवा घंटे से अधिक चला।
इस दौरान दोनों और वाहनों की लंबी लाइन लग गई। हालांकि आंदोलनकारियों ने इस दौरान मानवता भी दिखाई ,दो एंबुलेंस को चक्का जाम स्थल से निकाला। लूट एवं हत्या की वारदात करने वालों को
पकड़ने के लिए पुलिस ने चार टीम गठित की है। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग, एसडीओपी सीहोर, आष्टा सुश्री पूजा शर्मा, आकाश अमलकर, नगर निरीक्षक रविन्द्र यादव घटना स्थल पर डेरा डाले हुए हैं।
बता दे की गुराडिया रूपचंद में शाम 8 नवंबर शुक्रवार को 70 वर्षीय वृद्ध महिला मोतन बाई की गांव से खेत पर जाने के दौरान जेवर लूट कर पैर काटकर हत्या कर दी थी ।इसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश छा गया और सभी ने आरोपियों को तत्काल पकड़ने की मांग की।
पुलिस प्रशासन भी गांव से लेकर शहर तक अलर्ट हो गया। शनिवार सुबह 9 बजे करीब डॉक्टरों की टीम ने महिला का पोस्टमार्टम शुरू किया। करीब 2 घंटे तक टीम ने पोस्टमार्टम किया। 11 बजे बाद जब शव परिजनों को सौंपने लगे तो परिजनों ने कहा कि शव हम ट्रैक्टर में ले जाएंगे।
इधर प्रशासन का कहना था शव वाहन में ले जाकर गांव ले जाएं ,लेकिन परिजन और ग्रामीण ट्रैक्टर में ले जाने पर अड़े और आरोपियों को तत्काल पकड़ने की मांग की ।इस दौरान जमकर पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों में नोंक झोंक भी हुई।ग्रामीण पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।
थोड़ी देर बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सभी ट्रैक्टर – ट्राली में भरकर भोपाल नाके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने चक्का जाम शुरू कर दिया । चक्का जाम में महिला ,पुरुष सहित परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए ।चक्का जाम के कारण खंडवा ,पुराना भोपाल इंदौर मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
“परिजनों का कहना तत्काल आरोपियों को पकड़े”
परिजनो का आरोप है कि पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है, हमें तो न्याय चाहिए ।तत्काल आरोपियों को पकड़ा जाएं ,इसी को लेकर आज हमने आक्रोश भी जताया हैं और चक्का जाम किया है। भोपाल नाके पर बड़ी संख्या में परिजन को ग्रामीण इकट्ठा हुए सभी ने अचानक ट्रैक्टर ट्राली खड़ा कर चक्का जाम शुरू कर दिया।
तत्काल एसडीओपी आकाश अमलकर ,नगर निरीक्षक रविन्द्र यादव मय बल के चक्का जाम स्थल पर पहुंचे। बाद में जानकारी लगते ही एसडीएम श्रीमती स्वाति उपाध्याय मिश्रा, तहसीलदार पंकज पवैया भी पहुंचें। आंदोलन करने वाले लोगों को समझाने का प्रयास किया।
मृतिका के पुत्र नाथूसिंह पिता हमीर सिंह जांगड़ा निवासी गुराडिया रूपचंद ने बताया कि हम चार भाई हैं।
मैं दूसरे नंबर का हूं, मेरी माता जी हमेशा घर से खेत पर जाती थी, शुक्रवार को भी खेत पर गई थी,वह जब शाम तक नहीं लौटी तो मैं वहां पहुंचा तो खेत के पास नाले में पैर कटे हुए थे और जेवर गायब थे। मैं और परिजनों ने तुरंत आष्टा पुलिस को सूचना दी ।मेरी माता जी की बड़ी बेरहमी से जेवर निकाल कर हत्या की है ,हमें तो न्याय चाहिए। तुरंत आरोपियों को पकड़ा जाए।
आरोपियों को कड़ी सजा मिले ताकि किसी भी मां,बहन -बेटियों के साथ ऐसा ना हो ।क्योंकि हमारे ग्रामीण क्षेत्र में बहन -बेटियां अक्सर अकेली खेत पर जाती है।
जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भाजपा के पटेल गजराज सिंह मेवाड़ा, कैलाश बगाना, दयाराम परिहार,
कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सौभालसिंह मुगली, बंसीलाल धनवाल ने कहा कि यह दुखद घटना है। बड़ी बेरहमी से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपी को तत्काल पुलिस गिरफ्तार करें ।जिससे की परिजनों को न्याय मिले।
आष्टा के एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि उक्त दुखद घटना है ।रात को ही पुलिस ने लूट और हत्या का केस दर्ज किया है।जल्दी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। श्री अमलकर ने बताया कि चार टीम गठित की गई है साइबर टीम, सीसीटीवी भी खंगाली जा रही है। वहीं ग्रामीणों से बात की जा रही है। आष्टा थाना प्रभारी रविन्द्र यादव ने बताया कि जानकारी लगते ही पुलिस जांच में जुट गई है ।जल्दी आरोपी पकड़े जाएंगे।