आष्टा। ग्राम गुराड़िया रूपचंद मे खेत पर आई एक बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या कर उसके पैर काट कर चांदी के कढ़े लूटने की घटना के 48 घंटे बाद भी आष्टा पुलिस के हाथ खाली है । जनता का आक्रोश,आरोपियों को पकड़ने का तीन दिन का दिया समय,
48 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई ठोस लाइन आरोपी तक पहुचने को लेकर नही मिलने के बाद आखिरकार आज एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला को आष्टा आना पड़ा,घटना स्थल पर पहुचे,बारीकी से निरीक्षण कर विस्तृत कई बिंदुओं को रख जानकारी ली।
घटना के बाद से आज रात तक किन किन बिंदुओं को लेकर जांच जारी है कि जानकारी ली। विस्तृत समीक्षा के बाद आरोपियों तक पहुचने के लिये कुछ और टीमो का गठन कर उनेह दिये गये बिंदुओं के तहत जांच हेतु भेजा। वही आज इस अंधे कत्ल के आरोपी का सुराग देने वाले को 10 हजार रुपये नगद ईनाम की घोषणा की एवं सुराग देने वाले का नाम गुप्त रखने की भी घोषणा की।
अब एसपी ने सुराग देने वाले को 10 हजार के ईनाम की घोषणा की,एसपी दीपक शुक्ला ने घटना स्थल का किया निरीक्षण,आरोपी की खोज में आठ टीमें लगाई,घटना को लेकर एक साक्ष्य मिलने की खबर..!
आष्टा के ग्राम गुराड़िया रूपचंद में शुकवार 8 नवंबर को शाम के समय खेत पर आई 75 वर्षीय वृद्ध महिला मोतन बाई पति हमीर सिंह की हुई हत्या कर,उसके दोनों पैर काट कर पैरों में पहने जेवर जो कि चांदी के कढ़े थे लूट कर के अज्ञात आरोपी भाग गये जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है ।
वृद्ध महिला की जघन्य हत्याकांड के मामले में सीहोर पुलिस कप्तान दीपक कुमार शुक्ला ने अति गंभीरता दिखाते हुए स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ घटना स्थल का बारीकी निरीक्षण किया और काफी समय तक आष्टा थाने में डेरा जमाकर बारीकी से घटना के कई बिंदुओ पर चर्चा कर स्थानीय अधिकारियों और आरोपियों की तलाश में जुटी टीम को अपने अनुभवों के तहत ओर बिंदुओं के साथ उचित दिशा निर्देश दिए।
हमारे सूत्रों के अनुसार इस अंधे कत्ल के आरोपी तक पहुचने के लिये यू तो कोई ठोस सबूत,उम्मीद की कोई किरण तो अभी नजर नही आई है,लेकिन एक साक्ष्य जरूर मिलने की खबर है..!
वही उक्त घटी घटना जघन्य हत्या कांड से इलाके में भय एवं दहशत का माहौल बना हुआ है । वही आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं होने से नागरिको में आक्रोश भी व्याप्त है ।
इसको लेकर शनिवार को परिजनों और जांगड़ा समाज के लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर भोपाल नाके पर लगभग एक घंटे से अधिक समय तक चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया था।
पुलिस द्वारा तीन दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने के भरोसे पर चक्का जाम खत्म हो गया था। समय सीमा खत्म होने का जैसे जैसे समय नजदीक आ रहा है पुलिस जांच में भी तेजी लाई है।
“7-8 अलग- अलग टीम तलाश में जुटी”
75 वर्षीय वृद्ध महिला मोतन बाई के हत्या के गम्भीर मामले में आष्टा पहुंचे पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने सबसे पहले तो घटना स्थल ग्राम गुराड़िया रूपचंद पहुंचे और फिर काफी देर तक आष्टा थाने में बैठकर
मृतक के परिजनों सहित अन्य लोगों से घटना को लेकर कई बिंदुओ पर चर्चा कर बारिकी से जानकारी जुटाई।वही पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने मिडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस जघन्य हत्या के आरोपियों पर पुलिस ने पहले ही हत्या और लूट का मामला दर्ज कर लिया है।
वही आरोपियों तक पहुंचने के लिए 7 से 8 अलग- अलग टीमों को लगाया हुआ है ।जिसमें साइबर टीम, सीसीटीवी टीम,डॉग स्क्वायड, एफएसएल की टीम सहित अन्य टीम लगी हुईं है और इस टीम में
शामिल अधिकारी एसडीओपी आकाश अमलकर से लेकर टीआईं रविंद यादव, गिरीश दुबे, गोपेन्द्र राजपूत सहित अन्य अधिकारी आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। वही पुराने अपराधियों के एंगल पर भी काम हो रहा है। और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
हत्या के आरोपियों की जानकारी देने वालों पर 10 हजार रुपए के ईनाम की भी घोषणा जिला पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने की है ।
श्री शुक्ला ने कहा की हत्या के आरोपियों की जानकारी देने वालों को 10 हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा और नाम गोपनीय रखा जाएगा तथा हत्यारों को पकड़ने में लगे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को बुधनी विधानसभा उपचुनाव में डयूटी से मुक्त रखा है।