“केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान आज 11 नवंबर को बुधनी विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे
श्री शिवराजसिंह चौहान बुधनी क्षेत्र के चकल्दी,भैरूंदा,गोपालपुर,में जनसभाओं को संबोधित करेंगे”
केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान आज 11 नवंबर को सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान दोपहर 12 बजे सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा के ग्राम चकल्दी में,दोपहर 1.30 बजे भैरूंदा में एवं सायं 3 बजे गोपालपुर में भारतीय पार्टी के प्रत्याशी श्री रमाकांत भार्गव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
“जन शिक्षा केंद्र स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित”
जन शिक्षा केंद्र स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के 30 में से 6 मॉडल विकासखंड शिक्षा अधिकारी स्तर पर समिति द्वारा चयनित किया गया है। जन शिक्षा केंद्र शासकीय कन्या उ.मा. वि. आष्टा पर संकुल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ मॉडल चार्ट आदि बनाएं । जन शिक्षा केंद्र की 15 माध्यमिक शालाओं के बच्चों के द्वारा 30 मॉडल तैयार किए गए थे।
जिनका विकासखंड स्तर चयन समिति द्वारा चयनित किए गए। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य अजबसिंह राजपूत, जनशिक्षक जगदीश मालवीय , राकेश मालवीय, चयन समिति सदस्य देवीसिंह मालवीय ,श्रीमती रीना लाल , जेपी नागलिया , मनोज कुमार बांकड़े, उमेश बरेठा और जन शिक्षण केंद्र से शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
“पार्वती नदी में 70 साल के वृद्ध की दिखी लाश, शिनाख्ती में मृतक खडीहाट निवासी व्यक्ति मोतीलाल पिता गोपीलाल चौरसिया निकला, डूबने से हुई मौत”
आज प्रातः पार्वती नदी में एक वृद्ध तैरता हुआ नजर आया डूबे उक्त व्यक्ति की सूचना पर्वती थाना प्रभारी श्री चिन्मय मिश्रा को दी गई। श्री मिश्रा तत्काल टीम को लेकर पपनास पुल के पास पहुंचे और उक्त व्यक्ति को निकालने का प्रयास किया। पुलिस ने उक्त व्यक्ति को बाहर निकलवाया जब तक मोतीलाल चौरसिया की मौत हो गई थी। अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्ती में उसकी पहचान मोतीलाल चौरसिया ग्राम खड़ी हाट के रूप में हुई।
पार्वती थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की। मौत संभवतः नदी में डूबने से हुई होगी । क्योंकि वह कपड़े पहने हुए था तथा शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं है।
“मोतन बाई के साथ लूट और हत्या के मामले में प्रभारी मंत्री ने कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश”
आष्टा थाना अंतर्गत ग्राम गुराड़िया रूपचंद में शुक्रवार शाम को अज्ञात आरोपियों ने 70/75 वर्षीय वृद्ध महिला मोतन बाई पति हमीर सिंह के दोनों पैरों को काटकर चांदी की कड़ी लूट कर हत्या कर दी थी।
इस जघन्य घटना पर संज्ञान लेते हुए जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने कहा है कि आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। अपराधियों में कानून का भय बना रहे, इसके लिए प्रभारी मंत्री श्रीमती गौर ने शीघ्र आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश पुलिस को दिए हैं।
“सामान्य प्रेक्षक ने भैरूंदा में की चुनाव तैयारियों की समीक्षा”
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक आईएएस श्री बीपी चौहान ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भैरूंदा जनपद में चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक श्री चौहान ने मतदान केंद्रों पर मतदान करने आने वाले मतदाताओं की सुविधाओं का ध्यान रखने के साथ सभी गतिविधियों पर निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए हमेशा अलर्ट रहें। समीक्षा के दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम श्री मदन सिंह रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बुधनी उप चुनाव में 2,76,397 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग,363 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदान 13 नवम्बर 2024 को होगा और मतगणना 23 नवंबर 2024 को की जाएगी। जिले की बुधनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 363 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
जिन पर मतदान होगा। बुधनी विधानसभा में कुल 2,76,397 मतदाता हैं। जिनमें 1,43,111 पुरुष मतदाता, 1,33,280 महिला मतदाता तथा 06 अन्य मतदाता तथा 194 सर्विस मतदाता हैं। बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 1597 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही 45 सेक्टर ऑफिसर/कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, 45 सेक्टर अधिकारी पुलिस तथा 05 फ्लाइंग स्कवॉड दल बनाए गए हैं।
“मतदाताओं को पीले चावल देकर मतदान के लिए किया जा रहा है आमंत्रित”
बुधनी उप चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार लगातार मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
अधिक से अधिक मतदान के लिए बुधनी विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर अनोखी पहल की जा रही है, जिसमें बीएजी ग्रुप के सदस्य घर-घर जाकर पीले चावल देकर मतदाताओं को 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। इस पारंपरिक तरीके से मतदाताओं को यह संदेश दिया जा रहा है कि उनका एक-एक वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहायक है।
विधायक घनश्याम चंद्रवंशी एवं गोपालसिंह इंजीनियर ने किया जनसंपर्क
बुधनी विधानसभा के हो रहे उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री रमाकांत भार्गव के समर्थन में श्री घनश्याम चंद्रवंशी विधायक कालापीपल एवं आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने अनेकों ग्रामो में कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया। विधायक श्री घनश्याम चंद्रवंशी ने वार्ड नंबर 9 बूथ की बैठक रेहटी,सलकनपुर बूथ पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, पागरा में अरविंद दुबे एवं राकेश चंद्रवंशी बूथ अध्यक्ष के साथ मतदाताओं से जनसंपर्क , ग्राम फुलाडा में बूथ कार्यकर्ता के साथ बैठक एवम घर-घर सम्पर्क किया।
चकल्दी में शक्ति केंद्र प्रभारी बूथ की कार्यकारिणी के साथ बैठक की, भैरूंदा में वार्ड 3 एवं 10 में बूथ एवं वार्ड के कार्यकर्ताओं की बैठक। ग्राम मकोडिया में बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने आज ग्राम हारमउ,रिजाडिया, श्यामू गांव,गोरखपुर,वासुदेव,इटारसी,में जनसंपर्क कर मतदाताओं से संवाद कर जनसंपर्क किया।