आष्टा। वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिए आज से सीहोर जिला मुख्यालय सहित सभी तहसीलों में भी विशेष जागरूकता अभियान शुरू हुआ। जिले के आष्टा शहर में आज शाम 5 बजे से कॉलोनी चौराहा,भोपाल नाका,पुराना नया बस स्टैंड,अस्पताल चौराहा,बुधवारा,ॐ शांति रोड,बड़ा बाजार,भवानी चौक पर एसडीएम विजय कुमार मंडलोई,एसडीओपी मोहन सारवान,टीआई सिद्दार्थ प्रियदर्शन, सीएमओ नन्दकिशोर परसानिया,इंजीनियर देवेन्द्र चौहान, पत्रकार सुशील संचेती,नरेन्द्र गंगवाल,संजय जोशी,विक्रम ठाकुर,दिनेश शर्मा,अमित मकोड़ी, नवीन शर्मा,पुनीत संचेती,रायसिंह मेवाड़ा,कालू भट्ट,अभिषेक मुकाती,सुनील राठौर, मोहित सोनी,अजय पाटीदार सहित कई पत्रकार,जनप्रतिनिधि राजस्व,नपा,पुलिस विभाग के कर्मी उपस्तिथ रहे।
पत्रकारो ने आज सभी चौराहो पर राहगीरों को रोका टोका ओर मास्क वितरित कर कोरोना की जंग को जीतने के लिये मास्क जरूर लगाये की अपील की। शाम ठीक 7 बजे प्रशासन पुलिस पत्रकार भवानी चौक पर एकत्रित हुए,सायरन बजा ओर सभी ने व्यापारियों को मास्क लगाने,दो गज की दूरी का पालन करने,दुकानों के सामने गोल घेरे बनाने को लेकर सभी को जागरूक किया।
शायरन की आवाज के बीच एसडीएम श्री विजय कुमार मंडलोई सभी नागरिको को मास्क लगाकर आष्टा के नागरिको को संदेश दिया कि वैश्विक महामारी कोरोना फिर से पाँव पसार रही है, इसलिए खुद भी मास्क लगाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें। साथ ही सदैव दो गज की दूरी बनाएं रखें और अपने हाथों को नियमित रूप से सेनेटाइज करें अथवा साबुन से धोते रहें।
श्री मंडलोई ने कोरोना के खात्मे के लिए अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका जरूर लगवाएँ की भी अपील की।
इस अवसर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों,पत्रकारो ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क वितरित किये। साथ ही उन्हें समझाया कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना नितांत जरूरी है। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दुकानों के सामने गोल घेरे भी बनवाये गए।
दुकानदारों को सलाह दी गई कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना कारोबार करें।
साथ ही खुद भी मास्क लगाएं और ग्राहकों को भी लगवाएँ। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर आज से कोरोना के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान शुरू किया गया है। आज शुरू हुए अभियान का असर भी नजर आया है,नागरिक मास्क लगाये नजर आये।