
सीहोर। बीते दिन आंधी तूफान और बारिश से इछावर तहसील के कुछ ग्रामों में ओला वृष्टि और बारिस की जनकारी मिलने पर कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देश पर राजस्व अमला आज सुबह खेतों में पहुंचा और नुकसान का जायजा लिया ।

राजस्व अमले द्वारा इछावर तहसील के ग्राम मूंडला, बिजोरी, हरस्पुर, कुंडिखाल, चैनपुरा, जमुनियाफतहपुर, आर्या में ओलावृष्टि होने कि सूचना प्राप्त हुई थी। खेतों का निरीक्षण किया गया। सभी खेतों कि फसल लगभग कट चुकी है तथा कुछ खेतो में फसल खड़ी है लेकिन कोई नुकसान नही हुआ है। कटी फसल को तुरंत किसानों को सुखाने के लिए कहा गया ताकि फसल खराब न हो।
