
आष्टा। आज स्थानीय गीतांजलि गार्डन आष्टा में वस्त्र व्यापारी संघ आष्टा का पदारोहण एवम होली मिलन समारोह गरिमामय रूप से सानन्द सम्पन्न हुआ। आयोजन में पारिवारिक गेम, संघ की आमसभा नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवम संघ के तत्त्वावधान में स्नेहभोज का भी आयोजन किया गया था। साथ ही संघ के वरिष्ठ एवम कार्यकारिणी को चुटीली उपाधिया देकर सभी का मनमोह लिया। कार्यक्रम में जम कर रंग गुलाल उड़ा,सभी को आ रही होली की अग्रिम रंगारंग बधाई दी गई,एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया गया।

वस्त्र व्यापारी संघ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आष्टा नगर के विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय पूर्ण नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार,श्रीमती डॉ मीना सिंगी पूर्व मार्केटिंग सोसायटी के अध्यक्ष कृपालसिंह पटाडा,पूर्व पार्षद कालूभट्ट,हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष रूपेश राठौड़ पत्रकार साथी सुशील संचेती, नरेन्द्र गंगवाल,पंकज राठी,मनोज पोरवाल,आदेश शर्मा सहित नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी बंधु उपस्थित थे। संघ के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित समस्त महानुभावो का आभार संघ के अध्यक्ष भाई बाबूलाल ताम्रकर एवम महामंत्री श्री विपुल छाजेड़ द्वारा किया गया।
