सीहोर। आज एक दिन में 104 टीकाकरण केन्द्रों पर 10 हजार 554 हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया। 9018 बुजुर्गों का टीकाकरण किया गया। 20 चिन्हित बीमारियों वाले 45 से 59 वर्ष की आयु के मध्य वाले 208 को टीके का प्रथम डोज लगाया गया। 9358 को प्रथम तथा 1196 को द्वित्तीय डोज लगाया गया। विधायक श्री सुदेश राय, श्रीमती अरूणा राय के साथ जिला चिकित्सालय स्थित डीईआईसी भवन टीकाकरण केन्द्र पहुंचे तथा कोविड-19 टीके का प्रथम डोज लगवाया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्ष सिंह तथा अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोवर ने भी कोविड का द्वित्तीय डोज लगवाया।
टीकाकरण के उपरांत विधायक श्री राय ने आम लोगों से कोविड-19 का टीका लगवाने तथा टीकाकरण अभियान में सहभागी बनने की अपील की इस अवसर पर उन्होंने कहा कोविड के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए चिन्हित बीमारी वाले 49 से 59 वर्ष आयु तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो को टीका लगावाया जाना बेहद जरूरी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को जिले के 104 टीकाकरण केन्द्रों पर वृहद टीकाकरण अभियान संचालित किया गया। सीएचसी श्यामपुर के अंतर्गत 24 टीकाकरण केन्द्र, सीएचसी इछावर के अंतर्गत 18, सीएचसी बुदनी के अंतर्गत 20, सिविल अस्पताल नसरूल्लागंज के अंतर्गत 20, सिविल अस्पताल आष्टा के अंतर्गत 20 तथा जिला चिकित्सालय के अंतर्गत 2 टीकाकरण केन्द्रों पर टीका लगाया गया। जिला चिकित्सालय में 812 हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया जिसमें 301 को प्रथम तथा 511 को द्वित्तीय डोज लगाया गया। 56 हेल्थ केयर वर्कर को प्रथम तथा 139 को द्वित्तीय डोज लगाया गया। 76 फ्रंट लाईन वर्कर को 1057 को द्वित्तीय टीका लगाया गया।