आष्टा।श्री मालव गिरनार तीर्थ आष्टा किला पर स्थित श्री नेमिनाथ जिनालय में भगवान की प्रतिष्ठा की तेहरवीं वर्षगांठ पर आज ध्वजारोहण कार्यक्रम के उपलक्ष्य में जिनेंद्र भक्ति महोत्सव का आयोजन किया गया।
जिनेंद्र भक्ति महोत्सव के अंतर्गत आज श्री नेमिनाथ जिनालय पर ध्वजारोहण के लाभार्थी कटकानी परिवार रतलाम के राकेश,अर्पित कटकानी परिवार के सभी सदस्यों ने ध्वजारोहण का लाभ लिया।
ध्वजारोहण के पूर्व विधि कारक वेलजी भाई इंदौर ने मंदिर में मुख्य गुंबद पर लहराने वाली ध्वजा एवं अन्य सभी ध्वजाओं का विधि विधान से पूजन आदि संपन्न करवाएं। उसके बाद शुभ मुहूर्त में मुख्य गुंबद पर ध्वजारोहण का लाभ लाभार्थी परिवार ने लिया।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्य शिखरचंद निर्मल कुमार रांका कर सलाहकार परिवार स्वामी वात्सल्य के लाभार्थी की ओर से आयोजित स्वामीवत्सल्य में सभी ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में श्री नेमिनाथ जिनालय समिति की ओर से नंदकिशोर बोहरा, पारसमल सिंघवी, रविंद्र रांका, सहित अन्य सदस्यों ने सभी लाभार्थी परिवारों का स्वागत और भगवान किया।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाएं उपस्थित रहे।17 मार्च को जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव का समापन होगा।