आष्टा। विश्व भर में प्रत्येक वर्ष 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर उपभोक्ताओं को उनके कन्ज्यूमर राइट्स अथवा उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरुक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. इस दिवस को मनाये जाने का उद्देश्य ग्राहकों को किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचाना और उन्हें जागरुक बनाना है।
कोविड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आज सीहोर जिले में एक ही स्थान पर उक्त जागरूकता कार्यक्रम के निर्देश के तहत आष्टा मार्कटिंग सोसायटी में जिला स्तरीय विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि श्री धारासिंह पटेल (जनपद प्रधान), श्री कृपालसिंह पटाडा (मार्कटिंग पूर्व अध्यक्ष), श्री रघुवीर सिंह मरावी तहसीलदार आष्टा, श्री शैलेश शर्मा जिला आपूर्ति अधिकारी,मंडी सचिव आष्टा,एनजीओ सुमित्रा पटेल,किराना संघ अध्यक्ष मुकेश गुलवानी सीहोर की उपस्थिति में किया गया।
जिसमें विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग की योजनाओं संबंधी जानकारी एवं उपभोक्ता जागरूकता प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम में NGO द्वारा समस्त उपभोक्ताओं को उनके अधिकार कर्तव्यों की महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गई। कार्यक्रम को नाप तोल निरीक्षक राजेश पिल्लई,खाद्य सुरक्षा अधिकारी भावना ठाकुर,किसान लक्ष्मीनारायण वर्मा, सुशील संचेती, सहित सभी अतिथियों ने अपने महत्वपूर्ण विचार,सुझाव व्यक्त किये।
कार्यक्रम का संचालन आपूर्ति अधिकारी तृप्ति माला मिश्रा ने एवं आभार रमेश चन्द्र मेवाड़ा ने व्यक्त किया।