
आष्टा। आज आष्टा वन विभाग को मिली सूचना पर कजलास के घने जंगल मे वन्य प्राणियों का शिकार करने आये पीपलरांवा के 3 शिकारी युवकों को घेरा बंदी कर जावर पुलिस पकड़ा है। ये शिकारी रात्रि में जावर पुलिस के हत्थे चढ़ गये थे,सुबाह पुलिस ने इन्हें वन अमले को सौपा है।

इनके पास से दो बंदूक,एक टार्च,एक खुली जीप,ओर जिसका शिकार किया वो वन्य प्राणी को जप्त किया है। तीनो को लेकर वन अमला आष्टा पहुचा है,कार्यवाही जारी
