
आष्टा। स्व. श्री हीरालाल मालवीय पंचायत सचिव ग्राम पंचायत भेरूपुर की विगत दिनों आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। म.प्र. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी निर्देशों में निहित प्रावधान अनुसार पंचायत सचिव की सेवाकाल में मृत्यु होने की दशा में परिवार को 150000/- रूपये अनुग्रह राशि उपलब्ध कराने का प्रावधान है। उक्त निर्देशों के पालन में स्व. हीरालाल मालवीय के गृह ग्राम बमूलियाखींची में उनकी उत्तराधिकारी श्रीमती फूलकुॅवरबाई को 150000/- की अनुग्रह राशि का स्वीकृति पत्र

जनपद पंचायत के प्रधान धारासिंह पटेल एवं डीएन पटेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आष्टा द्वारा सौंपा गया।
मृत्यु अनुग्रह राशि उपकोषालय के माध्यम से श्रीमती फूलकुॅवरबाई के बैंक खाते में सीधे जमा की जा चुकी है। साथ ही जनपद पंचायत आष्टा ने श्री हीरालाल मालवीय की मृत्यु पर विनम्र श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना भी व्यक्त की।

उक्त स्वीकृति पत्र सौंपते समय ग्राम पंचायत के प्रधान देवसिंह राजपूत, क्षेत्रीय पीसीओ गोविंद शर्मा, राजेश शर्मा, रामचरण गोयल तथा परिवारजन उपस्थित रहे।
