आष्टा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना आष्टा 1 एवं 2 में संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री धारा सिंह पटेल, पुलिस अधीक्षक, इंदौर रेंज (अजाक) श्रीमती शकुन्तला रुहल, आयुष विभाग से डाॅ शाइनी, श्रीमती पुष्पा मालवीय, प्राचार्या माध्यमिक विद्यालय ,थाना पार्वती से सब इंस्पेक्टर सुरेखा पवार और सरपंच संघ के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर इलाई के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
जनपद अध्यक्ष श्री पटेल ने अपने सम्बोधन में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आर्थिक स्वावलंबन पर बल दिया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूहल ने महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी।
कार्यक्रम में अपने अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में शौर्य दल के सदस्यों ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण का नमूना प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं सम्मिलित हुई।
“अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक दिवसीय कार्यषाला सम्पन्न”
आष्टा। नगर के ग्रीन फील्ड अशासकीय कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के स्वयं सेवकों द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती बबीता गौतम उपस्तिथ रही।
“उड़ान कोचिंग क्लासेस मे मनाया गया, अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस”
आष्टा । नगर की प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कराने वाली कोंचिग संस्था उड़ान कोचिंग क्लासेस मे अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रुप मे श्री धीरज धारवां (एडवोकेट) तथा अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमति प्रेमलता जायसवाल, विषेष अतिथि श्री सुनील चौधरी (एक्स सर्विसमेन आर्मा) उपस्तिथ रहे।
मुख्य अतिथि एडवोकेट धीरज धारवां ने अपने सम्बोधन मे सभी छात्र/छात्राओ को उनके कैरियर संबंधी मार्ग दर्शन किया तथा सभी को महिला सुरक्षा,शोषण,घरेलू हिंसा आदि को लेकर कानूनी जानकारी भी दी तथा बताया कि आज का दिन ‘पूरी दुनिया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा है।