आष्टा। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आज महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के उद्देश्य से मुल्लानी ग्राम की दो बालिकाऐं 15 किलोमीटर की मैराथन दौड़ आयोजक संस्था “वृक्ष” फाउंडेशन द्वारा प्रशासन से उक्त आयोजित दौड़ की कोई परमिशन नही लेने के कारण हाईवे पर उक्त दौड़ नही हो सकी,आयोजक की इस लापरवाही के कारण आष्टा अनुविभाग की गौरव ग्राम मुल्लानी की उक्त दोनों बालिकाएं करीब 15 से 16 किमी दौड़ का एक रिकार्ड बनाने से चूक गई।
स्मरण रहे घोषणा की गई थी की ग्राम मुल्लानी की दो नन्नी परी कु प्रीति परमार 9 वर्ष एवं कु ऋतिका 7 वर्ष 7 मार्च को ग्राम कोठरी से आष्टा तक करीब 15 से 16 किमी की मैराथन दौड़ दौड़ेगी ,उक्त दौड़ का पूरा मार्ग इंदौर भोपाल हाईवे था,आज दौड़ शुरू होने के पहले ही आयोजक संस्था द्वारा एसडीएम कार्यालय द्वारा परमिशन नही लेने पर पुलिस ने दौड़ प्रारम्भ होने वाले स्थल कोठरी में ही बिना परमिशन दौड़ नही का ग्रहण लगा दिया।
इसको लेकर कोठरी में कांग्रेस के एक नेता एवं पुलिस के बीच काफी तीखी बहस हुई,बाद में मामला इस बात पर राजी मर्जी में बदला की कोठरी से दौड़ शुरू हो,उसके बाद दोनों बालिका वाहन में बैठ कर किलेरामा पहुचे,किलेरामा से पुराने मार्ग से फिर दौड़ शुरू होगी जो आष्टा नगर में अपने निर्धारित मार्ग से उक्त मैराथन दौड़ गुजरी ओर इस दौड़ का कालोनी चौराहे पर स्वागत सम्मान के साथ सम्पन्न हुई। भोपाल नाके पर श्रीमति राखी परमार के नेतृत्व में दोनों उड़न परियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
मैराथन दौड़ के समापन पर आयोजक वृक्ष संस्था के चिराग परमार ने संस्था की ओर से आष्टा की गौरव,मुल्लानी की शान नन्नी धाविका कु प्रीति व कु ऋतिका को प्रमाण पत्र,मैराथन दौड़ किट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र परमार ने किया।
परमिशन के झमेले में पड़ी उक्त मैराथन दौड़ को लेकर किसने क्या कहा देखे—
?आयोजको की ओर से ना ही मुझे,ना ही मेरे कार्यालय में उक्त मैराथन दौड़ की परमिशन के लिये आज,अभी तक कोई नही आवेदन दिया,ना ही आयोजन को लेकर कोई सूचना दी-श्री विजय कुमार मंडलोई एसडीएम आष्टा
? परमिशन हम नही देते,परमिशन अनुविभागीय/तहसील कार्यालय से लेना होती है,आवेदन भी वही दिया जाता है,मुझे 2/3 दिन पूर्व इस दौड़ को लेकर एक सूचना पत्र दिया गया था-श्री सिद्दार्थ प्रियदर्शन टीआई आष्टा
?आयोजकों की ओर से सम्बंधित चौकी को आयोजन की सूचना परमिशन सहित देना चाहिये थी,जो नही दी गई,कोठरी,अमलाह चौकी क्षेत्र में आता है-श्री रामबाबू राठौर अमलाह चौकी प्रभारी अमलाह
?इस मामले को लेकर हमने जब आयोजक वृक्ष संस्था के चिराग पासवान से उनकी प्रतिक्रिया लेना चाही,पर उन्होंने मोबाइल अटेंड नही किया,इसलिये उनकी प्रतिक्रिया नही मिल पाई-मो.9893852523