आष्टा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अंतिम छोर के व्यक्ति को हर स्तर पर सस्ती स्वास्थ सुविधाए,औषधीय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री भारतीय जन ओषधि परियोजना शुरू की। तीन वर्ष पूर्व आष्टा में भी इस केंद्र का शुभारम्भ हुआ था,जो गरीबों, मध्यमवर्गीय लोगो के लिये काफी उपयोगी सिद्द हुआ। इस केंद्र की कल 7 मार्च की तृतीय वर्षगांठ पर प्रातः 11 बजे सीहोर विधायक सुदेश राय, आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय के आतिथ्य में जन औषधीय केंद्र परदेशीपुरा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
आयोजक राजेन्द्र,विनोद,विजय पारख ने बताया इसमें विशेष अतिथि के रूप में रंजीतसिंह गुणवान,अजीतसिंह,धारासिंह पटेल,अनोखीलाल खंडेलवाल,ललित नागौरी, राकेश सुराना, अतुल शर्मा,नगीनचंद्र जैन उपस्तिथ रहेंगे। इस कार्यक्रम में महिलाओं के लिये निशुल्क सेनेटरी पैड वितरित किये जायेंगे।