Spread the love

आष्टा। आष्टा क्रिकेट प्रेमियों का शहर है, क्रिकेट प्रेमियों के इस शहर में क्रिकेट प्रतियोगिता होती रहती है।
इन दिनों श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान पर जयश्री ज्वेलर्स के तत्वाधान में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है।
आयोजन समिति के प्रमुख राहुल वाल्मीकि ने बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान पर जयश्री ज्वेलर्स द्वारा आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता “विधायक कप” के छठे दिन मैदान पर पुलिस और पत्रकारो के बीच एक मैत्री मैच आष्टा पत्रकार इलेवन एवं आष्टा पुलिस इलेवन के बीच खेला गया।
जिसमे पुलिस इलेवन ने पत्रकार इलेवन को 50 रनों से करारी शिकस्त दी ।


पत्रकार इलेवन के कप्तान संजय जोशी ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया बल्लेबाजी करने उतरी पुलिस इलेवन के ओपनर थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रियदर्शन और राजेंद्र ने पहले ओवर से ही पत्रकार इलेवन को धोना शुरू किया
पुलिस इलेवन के बल्लेबाजों ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार इलेवन को 10 ओवर में 120 रनों का लक्ष्य दिया ।
120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पत्रकार क्लब 10 ओवर में मात्र 70 रन ही बना सकी ।


शानदार खेल के लिए पत्रकार इलवेल के खिलाड़ी कमल पांचाल को ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।
वही विजेता टीम पुलिस इलेवन कप्तान थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रियदर्शन को विजेता ट्राफी एवं उपविजेता ट्रॉफी पत्रकार इलेवन के कप्तान संजय जोशी को मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय एवं जनपद प्रधान धारा सिंह पटेल, पत्रकार किरण रांका,पूर्व मंडी डारेक्टर रायसिंह मेवाड़ा द्वारा दी गई ।


पत्रकार इलेवन से पत्रकार मोहित सोनी ने शानदार गेंदबाजी का अमित मकोड़ी,सतीश सैन, अहद सिद्दीकी, पंकज जैन, महेश मेवाड़ा और पुलिस इलेवन से आष्टा थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रियदर्शन,पार्वती थाना प्रभारी प्रवीण जाधव,और पार्वती थाना,आष्टा थाने के पुलिसकर्मियों ने शानदार प्रदर्शन किया।


पत्रकारों और पुलिस की क्रिकेट के मैदान पर हुई भिंड़त को देखने क्षेत्रीय विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय भी पहुंचे और मैच का आनन्द लिया ।
वही प्रतियोगिता का संचालन दीपक तूतलानी ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!