Spread the love

सीहोर। हेल्पलाई की शिकायतों का समय पर निराकरण नहीं करने तथा लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत सेवाऐं देने में लापरवाही बरतने वाले शासकीय सेवकों पर कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने जुर्माना(शास्ति) लगाया है।


उन्होने कहा कि लोकसेवा गारंटी के तहत दी जाने वाली सेवा तथा सीएम हेल्पलाईन के निराकरण में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सीहोर जिले में श्री अजय गुप्ता ऐसे पहले कलेक्टर है जिन्होंने एक साथ 18 लापरवाह अधिकारियों पर जुर्माना किया है।


कलेकटर श्री गुप्ता ने  लोकसेवा गारंटी अधिनियम के सफल क्रियान्वयन में घोर लापरवाही बरतने तथा समय सीमा में निराकरण नहीं करने वाले आष्टा तहसीलदार श्री रघुवीर सिंह मरावी पर 10 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है। इसी तरह सीएम हेल्पलाई के शिकायतों का समय सीमा में निराकरण नहीं करने वाले 17 अधिकारियों में प्रत्येक अधिकारी पर 250 रूपये का जुर्माना लगाया है।


            जिन अधिकारियों पर जुर्माना लगया है उनमें श्री एमडी उईके जुनियर इंजीनियर उर्जा विभाग, श्री उमेश मिश्रा कनिष्ठ यंत्री दौराहा, डॉ. प्रवीर गुप्ता विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी आष्टा, डॉ मनीष सारस्वत विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी नसरूल्लागंज, डॉ. आनन्द शर्मा सिविल सर्जन सीहोर, डॉ. बी.बी. शर्मा विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी इछावर, डा. बी.बी. देशमुख विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी बुदनी, श्री नन्द किशोर परसानिया नगर पालिका अधिकारी आष्टा, सुश्री कुसुम अहिरवार कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य आपूर्ति विभाग सीहोर, श्री राजेन्द्र सिंह परमार खनिज निरीक्षक सीहोर, श्री अतुल शर्मा तहसीलदार श्यामपुर, श्री आर के व्यास उप निरीक्षक पुलिस विभाग इछावर, सुश्री प्रियंका बशीवाल श्रम पदाधिकारी श्रम विभाग, श्री मदनलाल इवने पुलिस निरीक्षक थाना जावर, श्री राजेन्द्र शर्मा अधीक्षक कलेक्ट्रेट, श्री शैलेन्द्र सिन्हा मुख्य नगर पालिका अधिकारी रेहटी, श्री सिद्धार्थ प्रियदर्शन पुलिस निरीक्षक आष्टा जिला सीहोर शामिल हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!