Spread the love

सीहोर। 08 मार्च 2021 को अतंर्राष्टीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर जिले के 13 थानो में उर्जा महिला हेल्प डेस्क का संचालन पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार प्रारंभ किया जाना हैं । इसी तारतम्य में आज दिनॉंक 5 मार्च को पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार अति0 पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में जिले में उर्जा महिला डेस्क में नियुक्त संचालक एंव महिला कर्मचारियो का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उर्जा हेल्प डेस्क द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।


साथ ही यह भी बताया गया कि दर्ज अपराधों की संख्या के हिसाब से ए, बी, सी श्रेणी में होगी।
जिला सीहोर के थाना कोतवाली, मण्डी, दोराहा, इछावर, आष्टा, जावर, रेहटी, बुदनी, शाहगंज, गोपालपुर, नसरूल्लागंज , पार्वती, श्यामपुर में उर्जा महिला डेस्क स्थापित की गई हैं ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि थानों में उर्जा महिला हेल्प डेस्क बनने से महिलाओं को उचित वातावरण मिलेगा जिससे महिलाओं में पुलिस के प्रति सकरात्मक छवि सामने आयेगी और वह ऊर्जा डेस्क में पदस्थ महिला अधिकारियों के सामने अपनी समस्याओं को खुलकर बता पायेगी।


डीएसपी महिला अपराध सुश्री अर्चना अहीर द्वारा ऊर्जा हेल्प डेस्क के क्रियान्वन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई एवं निरीक्षक श्रीमति उषा मरावी द्वारा महिला अपराधो की विवेचना एंव पीडिता के साथ किये जाने वाले व्यवहार तथा अपराध पंजीबद्व करने के दौरान की जाने वाली कार्यवाहियो को समझाया गया। रक्षित निरीक्षक एन. कविता द्वारा महिला सशक्तिकरण के संबंध में समझाईश दिया जाकर प्रशिक्षित किया गया।

उप निरीक्षक सुश्री प्राची राजपूत द्वारा यौन उत्पीडन के आरोपी के विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की जाने वाली कार्यवाही जैसे आरोपी का डायविंग लायसेंस निरस्तीकरण कराना आादि कार्यवाही के संबंध में समझाईश दिया जाकर प्रशिक्षित किया गया । उक्त प्रशिक्षण में 09 महिला उप निरीक्षक एंव 30 महिला कर्मचारी उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!