आष्टा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देशों के बाद पूरे मप्र में भूमाफियाओं में भय नजर आ रहा है। सीएम के निर्देशों के बाद भोपाल संभाग के आयुक्त कविंद्र कियावत के निर्देश पर पूरे सीहोर जिले में कलेक्टर अजय गुप्ता ने सभी अनुविभगो से अवैध कालोनियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही को कहा।
पूरे सीहोर जिले में करीब 250 से अधिक कालोनियों को चिन्हित कर नोटिश भेजे,जवाब तलब किये,ओर एफआईआर की कार्यवाही शुरू हुई।
जिले के आष्टा अनुविभाग में ऐसी 43 कालोनियों को अवैध के रूप में चिन्हित कर पिछले दिनों नोटिश जारी कर जवाब तलब किये थे,कईयों ने जवाब दिये, उनकी पड़ताल जांच हुई जांच में संतुष्ट नही होने के बाद कलेक्टर के निर्देश मिलते ही रात्रि में
आष्टा एसडीएम विजय कुमार मंडलोई ने आष्टा,जावर,पार्वती थाना क्षेत्र की 14 अवैध कालोनियों के कालोनाइजरों के खिलाफ आष्टा तहसीलदार रघुवीरसिंह मरावी,रत्नेश श्रीवास्तव को भेज एफआईआर दर्ज कराई गई। तहसीलदार रघुवीर सिंह मरावी ने बताया की आष्टा एवं पार्वती थाने में कुल 11 अवैध कॉलोनीयो के कालोनाइजरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराएं हैं।
वही जावर तहसीलदार रत्नेश श्रीवास्तव ने बताया की जावर थाने में तीन अवैध कॉलोनीयो के कालोनाइजरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई हैं। आष्टा थाना क्षेत्र में,1 किशन पिता नन्नू निवासी ग्राम घनश्यामपुरा,2 मूलचंद पिता मान सिंह निवासी घनश्यामपुरा,3भीम सिंह पिता मान सिंह घनश्यामपुरा,4 शिवनारायण पिता कलजी घनश्यामपुरा,5 सोहेल मिर्जा पिता बशीर बैग घनश्यामपुरा।
पार्वती थाना क्षेत्र में,1 असादुल्लाह,जोहेब पिता हमीदुल्ला शहवाजपुरा,2 इब्राहिम पिता हुसैन खां काजी खेड़ी, 3 वसीम सिद्दीकी पिता अखलाख हुसैन काजीखेड़ी,4 दिनेश प्रजापति पिता बाबूलाल काजीखेड़ी,5 दिनेश कुमार ,ओमप्रकाश ,इमरत लाल ,सुनील पिता बाबूलाल निवासी काजी खेड़ी,6 शब्बीर उर्फ कुदूस खां पिता अजीज खां काजीखेड़ी।
जावर थाने में,1 जय कुमार शिवनानी पिता आसनदास शिवनानी,विश्रामसिंह पिता गजराजसिंह शेखुखेड़ा,2 मनोज पिता रामलाल,रविन्द्र पिता दामोदर भावसार,प्रीतम पिता सुरेश भावसार,3 दीपक पिता नारायणसिंह के खिलाफ मध्य प्रदेश पंचायत अधिनियम की धारा 61- घ(3)में अवैध कॉलोनी के लिए दर्ज की गई है।
43 में से 14 पर प्रकरण दर्ज होने के बाद अब इंतजार है शेष 29 बची कालोनियों पर।