
आष्टा । आष्टा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम आनंदीपुरा निवासी अकेसिह पिता चैनसिंह उम्र लगभग 32 वर्ष,इनकी पत्नी हेम कुंवर पति अकेसिह उम्र 27 वर्ष ने अपने दो मासूम पुत्रो अजय पुत्र अकेसिंह उम्र 12 वर्ष, विजय पुत्र अकेसिंह उम्र 10 वर्ष ने कोई अज्ञात जहरीला पदार्थ खा कर अपनी जीवनलीला खत्म करने के प्रयास किये थे। ये चारों अब खतरे से बहार है।

इस घटना के पीछे जमीनी विवाद,उक्त समस्या के निदान के लिए तांत्रिक क्रिया ही कारण निकला।
आष्टा पुलिस ने MLC रिपोर्ट आने पर एसआई श्री रामबाबू राठौर की रिपोर्ट पर मांडली के दो सपेरे तांत्रिक रमेश नाथ एवं सुरेश नाथ पर धारा 420,306,327,511,34,506,384 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। इस मामले में एक आरोपी तांत्रिक रमेश नाथ पुलिस हिरासत में है,वहीं दूसरा मुख्य आरोपी सुरेश नाथ फरार है जिसकी पुलिस खोज में जुटी है।

पुलिस ने बताया तंत्र मंत्र क्रिया के दौरान शमशान में एक नकली मौत को असली मौत बता कर इन तांत्रिकों में पीड़ित परिवार से 4 लाख में मामला दबाने के नाम पर सौदा तय किया था,मौके पर 1.50 लाख,एक अंगूठी,मंगलसूत्र ले कर शेष 2 लाख की ओर मांग थी,इसके लिए पीड़ित को परेशान किया जा रहा था,उसी से तंग आ कर पीड़ित चारो लोगो ने पाइजन खा लिया था। इस मामले में अभी आरोपियों की संख्या और बढ़ सकती है।
