Spread the love
Screenshot_20230818-212703__01-3

सीहोर । स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र वर्ष 2025-26 के लिये समस्त विद्यालयों में शिक्षकों और छात्रों के लिये अवकाश अवधि घोषित की है। इस संबंध स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किये है।


स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश एक मई से 15 जून 2025 तक विद्यार्थियों के लिए और शिक्षकों के लिए एक मई से 31 मई तक इसी प्रकार दशहरा अवकाश एक अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए होगा। दीपावली अवकाश 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2025 तक विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिये इसी प्रकार शीतकालीन अवकाश31 दिसम्बर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिये होगा।

“कलेक्टर ने स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोशन को शीध्र ही बारदाना उपलब्ध कराने के निर्देश”

कलेक्टर ने स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोशन को शीध्र ही बारदाना उपलब्ध कराने के निर्देश । जिले में गेहूँ उपार्जन का कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश स्टेट सिविल कार्पोशन भोपाल को खरीदी मात्रा एवं अनुमानित उपार्जन को दृष्टिगत रखते हुए जिले को अतिरिक्त 3680 बारदाने की गठान उपलब्ध कराने के लिए कहा है ताकि उपार्जन कार्य गतिपूर्ण रूप से किया जा सके।

जिले में रबी उपार्जन वर्ष 2025-26 अंतर्गत 9 अप्रैल तक 88271 किसानों के 201778.68 हेक्टेयर भूमि का रक्या ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत हुआ है। ऐसी स्थिति में पंजीकृत कृषक संख्या 88271 के विरूद्ध 67158 किसानों द्वारा स्लॉट बुक किया गय है जिसमें से 50120 किसानों द्वारा 419685.27 मे0टन गेहूं का विक्रय कर ऑनलाईन ई-उपार्जन पोर्टल पर बिल पूर्ण हो गए है। इस प्रकार औसतन 84.00 क्वि0 प्रति कृषक द्वारा गेहॅू विक्रय किया जा रहा है।

फाइल चित्र

जिले में पंजीकृत किसानों की संख्या में से लगभग 90 प्रतिशत, 79444 किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय किये जाने का अनुमान है, जिसके अनुसार जिले में अनुमानित उपार्जन मात्रा 667329 मे0टन होना है, जिसके विरूद्ध जिलो में 23000 गठान (5.75 लाख मेंटन गेहूं खरीदी के गठान) उपलब्ध कराये गए है।

फाइल चित्र

इस प्रकार शेष 92329 मे0टन गेहूं खरीदी के लिए लगभग 3680 गठान की आवश्यकता होगी। जिले में प्रतिदिन औसतन 35 से 40 हजार में0टन गेहूँ की खरीदी हो रही है।

error: Content is protected !!