Spread the love

आष्टा। जब कोई मिशन,लक्ष्य सामने हो तो उसे तब ही हासिल किया जा सकता है जब उसे पाने के लिये निजी स्वार्थ,मै को छोड़ उस लक्ष्य को हासिल करने के लिये हम की भावना से सब को साथ लेकर कार्ययोजना बना कर लक्ष्य को पाने सामूहिक निर्णय लेकर कार्य किया जाये, निश्चित माने सफलता आपके पास होगी,इस मिशन में सब वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन ले कर लक्ष्य को पाया जा सकता है उक्त उद्गार भाजपा के सीहोर जिले के अध्यक्ष श्री रवि मालवीय ने भाजपा नगर मंडल के दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन के शुभारम्भ सत्र में हमारी कार्य पद्दति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका विषय पर बोलते हुए कहे।

श्री मालवीय ने कहा आज आप सबका ये दायित्व है की आप जिस बूथ पर कार्य करते है,जहाँ आप रहते है वहा भाजपा कैसे मजबूत हो,पार्टी की रीति नीति घर घर तक कैसे पहुचे ये आपका दायित्व है,क्योकि संगठन की सबसे मजबूत कड़ी हमारा बूथ होना चाहिये, मेरा बूथ सबसे मजबूत। जनसंघ से हमारी यात्रा शुरू हुई,1980 में भाजपा का मुंबई में उदय हुआ,जिसके प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अटलबिहारी वाजपेयी बने,उस वक्त चारो ओर भाजपा के लिये निराशा का वातावरण था,लेकिन ऐसे वक्त में भी अटल जी ने कहा था “अंधेरा छटेगा-सूरज निकलेगा-कमल खिलेगा”।

उस वक्त हमारे केवल दो सांसद थे,लेकिन हम सब रुके नही,थके नही। ओर आज परिणाम आपके सामने है। आज देश मे देश-राष्ट्रहित में अगर कोई सर्वश्रेष्ठ पार्टी है तो वो भाजपा ही है,जिस पार्टी में ऐसे लाखो लाख देवतुल्य कार्यकर्ता समर्पण,त्याग,सेवा भाव से कार्य करते है। वही एक ओर वो कांग्रेस पार्टी है जिसके युवराज को घर चलाने का अनुभव नही,उन्हें देश चलाने के लिए प्रोजेक्ट किया जाता है।

भाजपा में कार्यकर्ता बूथ स्तर से तप कर आता है तभी तो एक चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बनता है,जैत जैसे छोटे से गांव से पांव पांव वाला भैया प्रदेश का सीएम बनता है,जिनके नाम का डंका देश विदेश में आज बज रहा है। आने वाले समय मे आष्टा के कार्यकताओ के सामने एक बड़ा लक्ष्य नगरपालिका चुनाव के रूप में आ रहा है,आप सब इस लक्ष्य को पाने में समस्या नही समाधान बने और इस बार आष्टा में कमल खिले ये तय करे ओर ये लक्ष्य पाना आष्टा के सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ताओ के लिये कोई आसम्भव नही है।

शिविर के दूसरे सत्र में मप्र भाजपा के प्रदेश मंत्री श्री रघुनाथसिंह भाटी ने सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग विषय पर,तीसरे सत्र में प्रदीप पांडे ने भाजपा एवं हमारा दायित्व विषय पर,चौथे सत्र में भगतसिंह कुशवाह ने भाजपा इतिहास एवं विजस विषय पर एवं अंतिम समापन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में देवास सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी ने आत्मनिर्भर के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर सम्बोधित किया। 

कांग्रेस और विपक्ष का एक मात्र ध्येय,मोदी सरकार के हर अच्छे कार्य का विरोध करना-श्री सोलंकी

कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र के मुख्यवक्ता सांसद श्री महेन्द्रसिंह सोलंकी ने कहा की भाजपा के संविधान में पंचनिष्ठा दी गई है,उसमे पहला तत्व राष्ट्रवाद है। उसका मूल आधार है भारतमाता,विश्व मे भारत एक मात्र ऐसा देश है जिसकी पूजा हम माँ के रूप में करते है। जिसे परम वैभव की ओर ले जाना है। आत्मनिर्भरता स्वदेशी मोदी सरकार के लिए कोई नई बात नही है,ये जनसंघ से ही ध्येय है।

पूरे विश्व मे भारत का नाम हो इसके लिये हमें आत्मनिर्भर होना होगा। हमे अपने उपयोग की वस्तुओं का स्वयं उत्पादन करना,ये है आत्मनिर्भरता।  राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में भी हम आत्मनिर्भर होना चाहते है। आज पड़ोसी देश पाकिस्तान चीन हमारे लिए बड़ी चुनोती है। आज हमें सुरक्षा उपकरण,आदि 80%  आयात करना पड़ते है इस मामले में भी हम आत्मनिर्भर होना चाहते है।

मोदी सरकार इसके प्रयास कर रही है। आज हमारा पड़ोसी देश हमारी एकता,अखंडता,अर्थव्यवस्था को छिन्न भिन्न करने के प्रयास करता है,जिसे हमेशा मुहतोड़ जवाब भी मिल रहा है। किसानों की खुशहाली,समृध्दि,उनकी आय दुगनी करने मोदी सरकार 3 कृषि सुधार कानून ले कर आई बिना उसके गुण दोष जाने कांग्रेस,विपक्ष उसका विरोध में जुट गये है,विपक्ष नही चाहता कि हमारा अन्नदाता दलालों बिचौलियों से मुक्त हो,उन्हें तो केवल विरोध करना है क्योंकि ये सुधार बिल मोदी सरकार लाई है।

आज शाम को सुव्यवस्तिथ व्यवस्थाओं के साथ दो दिवसीय शिविर का समापन हुआ। विभिन सत्रों में वरिष्ठ नेताओ ने अध्यक्षता की। शिविर में पूर्व विधायक रंजीतसिंह गुणवान,अजित सिंह, नगीन जैन,राकेश सुराना,सुशील संचेती,कृपालसिंह ठाकुर,श्रीमति नवदीप कोर,मानसिंह ठाकुर,रायसिंह मेवाड़ा,मुकेश बड़जात्या उपस्तिथ रहे। 
सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा के नेतृत्व में

धनरुपमल जैन, बसंत पाठक, पंकज यादव, रूपेश राठौर,विशाल चौरसिया,गजेंद्र मालवीय,ओम नामदेव,नीलेश खंडेलवाल,कमलेश जैन,हरेन्द्र ठाकुर,जसरथ मेवाड़ा,कमल ताम्रकार,दुलीचन्द कुशवाह,राकेश प्रजापति,सुरेश परमार,अवनीश पिपलोदिया,रवि शर्मा,पवन वर्मा, गौरव सोनी, ऋषि विश्वकर्मा,लखन विश्वकर्मा, महिला मोर्चे की अलखनन्दा सोनी,रुपाली चौरसिया,अंजनी चौरसिया,अनिता भट्ट,अर्चना यादव,गिरजा कुशवाह,तारा कटारिया,मनीषा जैन,प्रेमलता जाट,प्रतिभा उपाध्याय, निर्मला कुशवाह,संध्या बजाज,मंजू तिवारी आदि ने मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत किया। संचालन अतुल शर्मा,धनरुपमल जैन,विशाल चौरसिया आदि ने तथा आभार रूपेश राठौर ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!