Spread the love

आष्टा । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ब्लॉक कांग्रेस एवं नगर कांग्रेस कमेटी आष्टा द्वारा जनपद परिसर में बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई । उपरोक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जितेंद्र शोभाखेड़ी ने कहा कि गाँधीजी ने अपना पहला सत्याग्रह सन् 1917 ई० में बिहार के चंपारण जिले से शुरू किया था ।

अंग्रेज़ यहाँ के नील बगान के मालिकों का शोषण किया करते थे फरवरी 1919 में अंग्रेजों के बनाए रॉलेट एक्ट कानून पर, जिसके तहत किसी भी व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए जेल भेजने का प्रावधान था

उन्होंने अंग्रेजों के इस कानून का विरोध किया। फिर गांधी जी ने सत्याग्रह आंदोलन की घोषणा कर दी। इसके परिणाम स्वरूप एक ऐसा राजनीतिक भूचाल आया, जिसने 1919 के बसंत में समूचे उपमहाद्वीप को झकझोर दिया।


इस सफलता से प्रेरणा लेकर महात्‍मा गांधी ने भारतीय स्‍वतंत्रता के लिए किए जाने वाले अन्‍य अभियानों सत्‍याग्रह जारी रखे, जैसे कि ‘असहयोग आंदोलन’, ‘नागरिक अवज्ञा आंदोलन’, ‘दांडी यात्रा’ तथा ‘भारत छोड़ो आंदोलन’। गांधी जी के इन सारे प्रयासों से भारत को 15 अगस्‍त 1947 को स्‍वतंत्रता मिल गई।

इस अवसर पर कमल सिंह चौहान,गुलाब बाई ठाकुर ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में नगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद खान गुडडू मेहरबान सिंह मुंडीखेड़ी,ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष महेश मुंदीखेड़ी सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्तिथ रहे।

You missed

error: Content is protected !!