Spread the love

“आष्टा में हुई तीन की मौत..
2 की मौत एक्सीडेंट में एवं एक ने लगाई फांसी”

आष्टा अनुविभाग में आज का दिन भी बड़ा दुर्घटनाओं के नाम रहा । आज अनुविभाग में तीन लोगों की मौत हुई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अनुविभाग के पर्वती थाना अंतर्गत आने वाले चाचरसी जोड़ इंदौर भोपाल हाईवे पर इंदौर की ओर जा रही है कार चालक की लापरवाही के कारण खंती में उतर गई । जिसमें कर चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।

पर्वती थाना पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम विजय पिता वामनराव पाटिल उम्र 42 वर्ष निवासी एरोड्रम रोड इंदौर है । पीएम के बाद परिजनों को उसका शव सोपा गया । वहीं पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम का जांच प्रारंभ की ।

एक दूसरी अन्य घटना में एक बाइक इंदौर भोपाल रोड पर पार्वती पुल के पास रोड डिवाइडर से टकरा गई जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसे उच्च इलाज हेतु जिला चिकित्सालय सीहोर रेफर किया गया है ।

बाइक दुर्घटना में जिस युवक की मौत हुई उसका नाम पार्वती थाना पुलिस द्वारा कृष्ण पाल पिता अशोक जाती कंजर उम्र 27 वर्ष निवासी कुमरिया देवास बताया गया है । घायल का नाम अंकित पिता शांतिलाल उम्र 19 वर्ष निवासी पीपलरावा बताया है । घायल अंकित का इलाज सीहोर जिला चिकित्सालय में चल रहा है ।

इसी तरह आज एक और घटना अनु विभाग के जावर थाना क्षेत्र में हुई यहां पर घटी घटना में एक विवाहिता श्रीमती पूजा पत्नी भादर सिंह उम्र लगभग 22 से 23 वर्ष जाति अनुसूचित जाति निवासी ग्राम शेकू खेड़ा ने अज्ञात कारण के चलते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची शव को पंचनामा बनाकर पीएम के लिए सिविल अस्पताल आष्टा भेजा गया । पुलिस ने इस मामले में भी मर्ग कायम कर जान शुरू की है ।

“लाठी डंडों से पीट पीट कर सगे भाई को मौत के घाट उतारने वाले 4 में से 2 सगे भाई को जावर पुलिस द्वारा कांबिग गस्त के दौरान किया गिरफ्तार बिलपान ग्राम की है घटना, दो वारंटी को भी गिरफ्तार करने मे मिली सफलता”

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा कांबिग गस्त करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जावर बी.एल. वर्मा के नेतृत्व में थाना जावर पुलिस द्वारा ग्राम बिलपान मे हुई हत्या के दो आरोपी को व दो फरार गिरफ्तारी वारंटियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।


कार्यवाही:- दिनांक 11.12.24 को काबिंग गस्त के दौरान ग्राम बिलपान मे सगे भाईयो मे भैस के खेत मे जाने पर हुए विवाद मे हत्या करने वाले दो आरोपी भूरू पिता अंबाराम दंगोलिया उम्र 30 साल व सिद्दुलाल पिता अंबाराम दंगोलिया उम्र 40 साल ग्राम बिलपान को गिरफ्तार किया व कई वर्षो से फरार गिरफ्तारी वारंटी नरबत सिह पिता ईशर पारदी उम्र 55 साल नि. मुंदीखेडी व पवन पिता अमर सिह माली उम्र 38 साल नि. डोडी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में एसडीओपी श्री आकाश अमलकर ,उनि बीरमलाल वर्मा, उनि कृष्णा मंडलोई, उनि राजु मखोड,प्रआर सुरेश परमार, आर बलराम, आर महेन्द्र ,आर मनोज, आर पवन ,आर देवेन्द्र सिह, आर आकाश पंवार, सैनिक लाखनसिह, सै राहुल व सायबर सेल प्रआर सुशील साल्वे, प्रआर शेलेन्द्र राजपुत, आर विकास चौरसिया का सराहनीय योगदान रहा है ।

अभी अभी आई ये खबर..

आज आष्टा थाने में स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने सभी धर्मों के प्रमुखों,सभी समुदायों की एक बैठक आहूत कर स्पष्ट निर्देश दिये कि वे धार्मिक स्थलों पर जो ध्वनि विस्तारक यंत्र लगे है उनसे निर्धारिय तय न्यायालय के आदेश के तहत ही आवाज हो यह सुनिश्चित कर ले,खुले में जो मांस,मछलियां,अंडे आदि बिकते है उनेह शासन के निर्देशों के तहत ढंक कर ही विक्रय करे । यह समझाईस है इसे निर्देश भी मान सकते है।

पालन नही होने पर कार्यवाही होगी उसके लिये तैयार रहे। शाम को बैठक के बाद सोशल मीडिया पर शाकाहार समाज की भावना को आहत करने वाला एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें किसी ने अंडे के छिलके,चुरा पार्वती नदी पर फेंक दिये जिस नदी का पानी सभी पीते हो उस नदी पर आखिर ये हीन हरकत किसने की,ऐसा करने के पीछे उसकी क्या मंशा है उसकी जांच हो एवं जिसने ये फेंके उसकी खोज हो और सख्त कार्यवाही हो…

You missed

error: Content is protected !!