आष्टा । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेवारत बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के अंतरराष्ट्रीय कार्यकर सुवर्ण महोत्सव में आष्टा स्वामीनारायण संप्रदाय का भक्त मंडल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित कार्यकर सुवर्ण महोत्सव में सम्मिलित हुआ।
आष्टा में अक्षर धाम मंदिर निर्माण के लिए निःशुल्क भूमि दान करने वाले परिवार राजकुमार साहू, जीतेन्द्र साहू ने इंदौर बी ए पी एस मंदिर के प्रमुख साधु विमलदास जी का सम्मान किया। बीज, वृक्ष, फल विचार पर आधारित इस भव्य स्वर्ण महोत्सव करीब एक लाख अनुयायियों की उपस्थिति में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। मानस
सम्मेलन निर्माण समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण कामरिया, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेन्द्र परमार, समाजसेवी दिनेश सोनी, रवि सोनी पूर्व पार्षद,
किशन सोनी मोनिका ज्वेलर्स, किशोरीलाल कुशवाह, स्वामीनारायण संप्रदाय के महिला मंडल की सदस्यगण श्रीमती अन्नपूर्णा सत्यनारायण कामरिया, रीना राजकुमार साहू, शालिनी जितेंद्र साहू एडवोकेट, राखी सुरेन्द्र परमार, ज्योति सोनी, बिंदु सोनी, बबीता सोनी ने सुवर्ण महोत्सव में सम्मिलित हुए।