आष्टा । 23 दिसम्बर से 27 दिसंबर 2024 तक आष्टा के मानस भवन में आयोजित मानस सम्मेलन का प्रथम आमंत्रण पत्र श्री सिद्धविनायक भगवान श्री गणेश जी को विधिविधान से नगर पुरोहित श्री मनीष पाठक द्वारा पूजा अर्चना कर सम्मेलन की सफलता हेतु भगवान श्रीगणेश जी को समर्पित कर आमंत्रित किया।
इस अवसर पर मानस सम्मेलन समिति के अध्यक्ष मनोज ताम्रकार, सम्मेलन प्रभारी प्रेमनारायण शर्मा,सह प्रभारी बी.एस. वर्मा एडवोकेट, मानसभवन समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण कामरिया,
शेषनारायण मुकाती,शीतलामाता मन्दिर के अध्यक्ष दिनेश सोनी,गणेश सोनी, राम सोनी,किसन भोजवानी,गोपाल ताम्रकार,कृष्णकांत सोनी,अनिल सोनी,वेदांत ताम्रकार, राजू टेलर,अनिमेष सोनी,आदि उपस्थित रहे ।
मानस सम्मेलन को लेकर अर्थ सहयोग का भी श्रीगणेश किया
प्रथम दान राशि दिनेश सोनी द्वारा रु,21000/- की समिति कोषाध्यक्ष राम सोनी को भेंट की।
मनास सम्मेलन समिति के अध्यक्ष मनोज ताम्रकार एवं सभी पदाधिकारियों ने धर्मपरायण समाजजनों से मनास सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है ।