“राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच द्वारा न्यायालय परिसर में भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की”
आष्टा न्यायालय परिसर में भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । अधिवक्ता निलेश कुमार शर्मा एवं देवकरण पहलवान ने बाबा साहब को याद करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव राव अंबेडकर जी एक विधिवेत्ता, समाज सुधारक और भारतीय संविधान के शिल्पकार थे। उनका जन्म 14 अप्रैल, 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। सामाजिक और आर्थिक भेदभाव के बावजूद, अंबेडकर जी ने समाज के हाशिये से उठकर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सबसे आगे रहकर कार्य किया। सभी सदस्यों ने भी बाबा साहब को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष लखनलाल खंडारे, सचिव कुलदीप शर्मा, भुपेश जामलिया, रामेश्वर धनगर,जी एल मालवीय, सुनील कचनेरिया,कूलदीप ठाकुर, योगेंद्र सिंह ठाकुर,बाबूलाल परमार, देवकरण पहलवान,जे पी शर्मा, जितेंद्र दुबे, जुगल पाटीदार,ललित देवतमाल,दीपक खजुरिया, सुनील वर्मा,के एल पेरवाल,एच पी मालवीय,जीवन नागलिया सहित अभिभाषक संघ के सदस्य गण उपस्थित रहे।
“जिला भाजपा अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी पहुंचे शर्मा निवास पर,बूथ समिति अध्यक्ष आदेश शर्मा के निधन पर दी श्रद्धांजलि, विधायक भी रहे उपस्थित”
आष्टा नगर भाजपा अध्यक्ष अतुल शर्मा के छोटे भाई होटल व्यापारी संघ के अध्यक्ष एवं नगर मंडल की बूथ समिति के अध्यक्ष आदेश शर्मा का गत दिवस दुखद निधन हो गया था । आज सीहोर जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री रवि मालवीय, सीहोर जिला भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी श्री बहादुरसिंह मुकाती शर्मा निवास पर पहुंचे एवं बूथ समिति के अध्यक्ष आदेश शर्मा के दुखद निधन पर उनके चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर सीहोर जिला भाजपा की ओर से श्रद्धांजलि दी ।
इस अवसर पर आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर,ओम पटेल,जितेन्द्र गौड़,
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे । श्री रवि मालवीय एवं श्री बहादुरसिंह मुकाती ने शोकाकुल शर्मा परिवार के सदस्यों के साथ कुछ पल विताकर उनके दुख में शामिल हुए ।
“नगर पालिका अधिनियम में संशोधन नगर विकास के लिए उचित-कैलाश परमार”
डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा नगरपालिका अधिनियम में अध्यक्ष का चुनाव पुनः प्रत्यक्ष प्रणाली द्वारा कराए जाने का प्रस्ताव जन हितैषी एवं विकासोन्मुखी है इस प्रस्ताव की स्वीकृति से नगर सरकार को कार्य करने में आसानी रहेगी तथा किसी भी नगर में सर्वांगीण विकास हो सकेगा साथ ही अध्यक्ष के पद में पूर्व की भांति शक्ति समाहित हो सकेगी, प्रशासनिक स्तर पर भी अध्यक्ष को पूर्ण रूपेण महत्व मिल सकेगा ।
पूर्व नपाध्यक्ष परमार ने कहा कि उनके प्रथम न पा अध्यक्ष कार्यकाल में उनको प्रदेश सरकार द्वारा म प्र नगरपालिका अधिनियम को संशोधित करने की समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया था उस समिति के सचिव पदेन आयुक्त /सचिव /नियुक्त कर व्यापक अधिकार दिए थे , समिति ने समय सीमा में अपनी अनुशंसाएं कर दी थी , जिसमें भी स्पष्ट किया गया था कि अध्यक्ष के चुनाव हमेशा प्रत्यक्ष ही होना चाहिए
पूर्व नपाध्यक्ष ने प्रदेश के मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव तथा नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजय वर्गीय का आभार माना है ।
“जीवन को बदलना है तो जीवन में परिवर्तन लाना होगा –परम पूज्य मधुबाला जी महाराज साहब
मुनिश्री निष्पक्ष सागर जी एवं निष्प्रह सागर महाराज जावर में जिनवाणी श्रवण करा रहे”
संसार परिवर्तनशील है और जिन शासन प्रगतिशील है, व्यक्ति ने अपनी झोपड़ी बदलकर बंगला बना लिया लेकिन कभी अपनी खोपड़ी नहीं बदली। व्यक्ति केवल बाहरी भटक रहा है इसलिए आत्मा का उद्धार नहीं हुआ है, जीवन को बदलना है तो जीवन में परिवर्तन लाना होगा जीवन में परिवर्तन आएगा तो गुरु के हृदय में स्थान प्लेस हमें हमारी आत्मा को कर्मों से मुक्त करना है ।धन का बंटवारा हो जाएगा लेकिन दुःख और कर्म का बंटवारा कोई नहीं करेगा। बाहर में तो परिवर्तन बहुत हो रहा है ,जिनवाणी सुनकर हमारे जीवन को बदलना है।
उक्त बातें नगर के महावीर भवन स्थानक में विराजित परम पूज्य मधुबाला जी महाराज ने आशीष वचन देते हुए कहीं।इस अवसर पर परम पूज्य मल्या श्रीजी महाराज ने कहा इस संसार में सुख नहीं है, लेकिन जीव दिन भर सुख पाने के लिए भटक रहा है एवं भाग रहा है। हमें ऐसा सुख पाना है की फिर दुःख कभी ना आए ,उसके लिए हमें सही दिशा में पुरुषार्थ करना होगा।
व्यक्ति यह सोचता है कि जब तक सांस है तब तक सुख यह पुण्यवाणी का चैनल कभी भी बदल सकता है ,इसलिए हमेशा सावधान रहें । दुःख क्यों आता है, चिंतन करना है ।इस संसार में कोई सुखी नहीं है ।कोई तन से दुखी है तो कोई मन से दुखी है।परम पूज्य सुनीता जी महाराज साहब ने कहा कि संसार का अनुराग जगाते – जगाते अनंत काल हो गए, अब हमें जिनेश्वर भगवान के वचनों का अनुराग अपने ह्रदय में जगाना है ।
आज व्यक्ति में संसार का अनुराग ज्यादा है ,संसार में रहकर कौन सुखी है ।जिन शासन में जिनवाणी को सुनकर कोई दुःखी नहीं होता है ,फिर आप क्या कर रहे हो ,जिनवाणी हमको सही शिक्षा दे रही है ।संपूर्ण संसार का सार सिर्फ चार बातों में है क्षमा ,नम्रता, सरलता और संतोष।संपूर्ण जिनवाणी का सार है क्षमा ,हमारा धर्म है इसको हृदय में उतरना है ।क्षमा गुण सावन जैसा पवित्र व पावन है। परम पूज्य श्रद्धा जी महाराज ने कहा दिन-ब-दिन इच्छा बढ़ रही है,उतना ही पाप बढ़ रहा है ।जैसे घर बड़ा चाहिए, अच्छा घर चाहिए काम इच्छा में जीवन सुखी रहता है।
हमें समय का सदुपयोग करना है जिन शासन को समझना है और जीवन में उतरना है ।इच्छाओं को घटना है जितने साधनों से दूर रहोगे ,उतना अच्छा रहेगा ।यह सब स्वयं को ही करना पड़ेगा ,जिनवाणी को सुनकर इच्छाएं घटाएं ।अपनी इंद्रियों को नियंत्रित करना है, इसके लिए स्वयं की जागृति की जरूरत है। लोग क्या कहेंगे ,यह आजकल की सबसे बड़ी बीमारी है । पापों का त्याग करोंगे तो तीर्थ में स्थान पाओंगे।
“भगवान आदिनाथ जी का 108 रजत व स्वर्ण कलशों से महामस्तकाभिषेक महोत्सव 8 दिसंबर को”
8 दिसंबर रविवार को सुबह साढ़े सात बजे जावर में मस्तकाभिषेक महोत्सव मुनि संघ के सानिध्य में होगा। जावर नगर के इतिहास में प्रथम बार परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के आज्ञानुवर्ती शिष्य आचार्यश्री समय सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से मुनिश्री निष्पक्ष सागर जी महाराज एवं मुनिश्री निष्प्रह सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में भगवान श्री आदिनाथ प्रभु का महामस्तकाभिषेक 108 रजत कलशों व स्वर्ण कलश से और 108 रिद्धि मंत्रों के माध्यम से एवं विशेष रिद्धि मंत्रो से विभूषित महा शांतिधारा का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
साथ ही आचार्यश्री की महामांगलिक पूजन जावर के मांगलिक भवन में होगी की जाएगी।
कलश राशि 501 रुपए मात्र निर्धारित की गई है।पहले आए, पहले पाये अपने रजत कलश आज ही आरक्षित कराने के लिए विजेंद्र कुमार जैनअध्यक्ष मुनि संघ सेवा समिति एवं मनोज कुमार जैन महामंत्री से संपर्क करें।
“कांग्रेस ने बाबा साहब की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि”
ब्लॉक कांग्रेस एवं नगर कांग्रेस आष्टा द्वारा आज भारत रत्न संविधान निर्माता स्वर्गीय श्री बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर अंबेडकर भवन पहुंचकर बाबा साहब को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की । पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार ने बाबा साहब को याद करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव राव अंबेडकर जी एक विधिवेत्ता, समाज सुधारक और भारतीय संविधान के शिल्पकार थे। उनका जन्म 14 अप्रैल, 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। सामाजिक और आर्थिक भेदभाव के बावजूद, अंबेडकर जी ने समाज के हाशिये से उठकर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सबसे आगे रहकर कार्य किया उन्होंने अथक परिश्रम करते हुए बॉम्बे विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से डिग्री हासिल की।
उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों ने एक समाज सुधारक और कानूनी विद्वान के रूप में उनकी भविष्य की भूमिका की नींव रखी। एआईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब ने एक अग्रणी संविधान का मसौदा तैयार करके सामाजिक न्याय और समानता की अपनी गहन समझ का उदाहरण दिया। प्रारूप समिति के अध्यक्ष के रूप में, उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र वाले देश देश का संविधान बनाया उनकी समझ से उन्होंने मूलभूत सिद्धांतों को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इसके अलावा, न्याय, समानता और व्यक्तिगत अधिकारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता संवैधानिक प्रावधानों में स्पष्ट है जो भेदभाव को खत्म करने और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देती हैं। डॉ. अंबेडकर भारत के इतिहास के सबसे महान नेताओं में से एक थे। हमें भारतीय कानून और संविधान में उनके योगदान के लिए हम उन्हें सम्मान से याद करते हुए श्रद्धांजलि देते ।
उन्होंने वंचित शोषित की मदद हो ये सुनिश्चित किया कि साथ ही उन्हें वह मिले जिसके वे हकदार हैं! संविधान की वजह से, कई छात्र भारत में कम शुल्क पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम हैं। ऐसे लोग हैं जो आर्थिक रूप से पिछड़े हैं और उच्च-स्तरीय संस्थान में शिक्षा का खर्च नहीं उठा सकते हैं, लेकिन बाबा साहेब की वजह से वे भी अपने बच्चों को उच्च-गुणवत्ता वाली शिक्षा दिलाने में सक्षम हैं जो भारत के भविष्य को सुरक्षित करेगी ।
हरपाल ठाकुर ने कहा आज देश की सत्ता पर वहां लोग काबिज है जो हमारे संविधान को नष्ट करना चाहते हैं आज जरूरत है हम सब लोगों को जिस प्रकार से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं हम सबको राहुल गांधी जी एवं कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जीकी के नेतृत्व में संविधान की रक्षा के लिए और अधिक मजबूती से संघर्ष करने की आवश्यकता है। उपरोक्त कार्यक्रम में
पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार एआईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष महेश मूंदीखेड़ी,नगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद खान गुड्डू, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर,जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे
“विधायक कार्यालय पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर जिला भाजपा अध्यक्ष के नेतृत्व में बाबा साहब को दी श्रद्धांजलि”
संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर आज विधायक कार्यालय पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि मनाई गई । सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय, जिला भाजपा के प्रभारी बहादुर सिंह मुकाती,
विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर, ओम पटेल, जितेंद्र गौड़, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, मानसिंह ठाकुर इलाही सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे, सभी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की