Spread the love

सीहोर । कोतवाली पुलिस को 02.10.2024 को फरियादी महेन्द्र परमार के द्वारा थाना उपस्थित हो कर रिपोर्ट किया कि महाराष्ट्र की एक कंपनी प्राईम स्टील के मालिक तुकाराम शैवाले पिता अंकुश राव शैवाले ने एस.एस. पाईप की माल की डिलेवरी देने के नाम पर 4 लाख 60 हजार रुपये प्राईम स्टील की कंपनी के खाते में ट्रांसफर कराने के बाद माल की डिलेवरी नहीं दे रहा हैं और जब कंपनी के बताये गये पतो पर जाकर देखा तो उस जगह पर कोई कंपनी ही नहीं थी। तुकाराम शैवाले द्वारा धोखाधड़ी करके फरियादी के 4,60,000/- रुपये लेकर माल डिलेवर नहीं किया गया और बताया कि तुकाराम शैवाले की प्राईम स्टील कंपनी ऐसे ही लोगों से माल डिलेवर करने के नाम पर रुपये लेखर धोखाधड़ी करती है की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली सीहोर में अप.क्र.673/24 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी तरह का एक मामला आष्टा थाने में भी दर्ज है,आष्टा पुलिस अभी तक उक्त आरोपी को खोजने में सफल नही हुई है ।


कोतवाली थाना पुलिस की शानदार सफलता,बधाई

पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गितेश गर्ग, नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्ग निर्देशन में एक टीम गठित करके आरोपी की तलाश हेतु तकनीकी साक्ष्य के आधार पर टीम को जिला पुणे महाराष्ट्र भेजा गया । जहाँ हिंजेवडी पुणे महाराष्ट्र में पता तलाश के दौरान तीन व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये। जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया। जिनके पास से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल एवं सिम प्राप्त हुई । जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम पते प्राईम स्टील कंपनी के मालिक तुकाराम शैवाले,श्रीधर अंकुश राव शेवाले,अमर लक्ष्मण बनसोड़े निवासी हिंजेवाड़ी पुणे महाराष्ट्र का होना बताया। जिन्होंने पूछताछ पर बताया कि उन्होंने फर्जी कंपनी बनाकर वेबसाईट इंडिया मार्ट व जस्ट डॉयल पर अपनी फर्जी कंपनियाँ और मोबाईल नम्बर रजिस्टर कराये थे।

जिन पर फोन आने पर कस्टमरों से अपने अकाउंट में रुपये डलवाकर माल डिलेवर नहीं करते थे एवं लोगो के साथ धोखाधड़ी करते थे। अपना जुर्म स्वीकार किया। जिनसे घटना में प्रयुक्त उपकरण लेपटॉप, मोबाईल, सिम, फर्जी कंपनी के दस्तावेज, आधार कार्ड, डेबिट कार्ड, ए.टी.एम., क्रेडिट कार्ट, चैक बुक आदि जप्त किये गये। आरोपी तुकाराम व उसके सहयोगी आरोपी भाई व भांजे के द्वारा विभिन्न राज्यों कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, ओडिसा एवं अन्य राज्यों में भी लोगो के साथ फर्जी कंपनी बनाकर धोखाधड़ी की गई हैं।

एसपी साहब आष्टा वाले मामले को भी संज्ञान में लिजिये


गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने 05 लेपटॉप, 07 मोबाईल फोन, 05 सिमे, 10 ए.टी.एम. क्रेडिट व डेबिट कार्ड, 05 चैक बुक, आरोपी द्वारा तैयार किये हुए फर्जी कंपनी के दस्तावेज जिन पर अलग अलग पते दशयेि गये हैं, 03 फर्जी आधार कार्ड, दो पेन कार्ड कुल कीमती करीब 5.10,000/- रुपये जप्त किये । जिन तीन शातिर बदमाश आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया उनके नाम
01तुकाराम शैवाले पिता अंकुश शैवाले उम्र 42 साल निवासी 82 एकुर्का रोड ग्राम एकुर्का रोड तहसील उदगीर जिला लातूर महाराष्ट्र, 02 श्रीधर अंकुश राव शेवाले पिता अंकुशराव शैवाले उम्र 38 साल निवासी एकुर्का रोड तहसील उदगीर जिला लातूर महाराष्ट्र,

03 अमर लक्ष्मण बनसोड़े पिता लक्ष्मण वनसीड़े उम्र 22 साल निवासी पेकुरका रोड पोस्ट कल्लूर तहसील उदगीर जिला लातूर महाराष्ट्र तीनो हाल निवासी सनवे मेगापोलिस बिल्डिंग नम्बर ए 6 फ्लैट नम्बर 703 फेस 3 हिजेवाड़ी थाना हिंजेवाड़ी महाराष्ट्र है।
इस मामले को सुलझाने में इंचार्ज थाना प्रभारी कोतवाली सीहोर उनि. मनोज कुमार मालवीय, उनि, विक्रम आदर्श, प्र.आर. प्रमोद सिंह तोमर, आर. सुरेश मालवीय, आर, विवेक सिंह, सायबर सेल सीहोर प्र. आर. सुशील सॉल्वे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एसपी साहब ऐसा ही एक मामला 3 साल पूर्व का आष्टा थाने में दर्ज है,उसका आरोपी कब गिरफ्तार होगा..?

इसी प्रकरण से मिलता जुलता एक 420 का अपराध आष्टा थाने में भी दर्ज है उक्त प्रकरण को 3 साल हो गये लेकिन आष्टा पुलिस आज तक उस मामले के शातिर बदमाश जिसका नाम अनिल कुमार कछारा है

ये है वो शातिर बदमाश अनिल कुमार कछारा,जिसको 3 साल बाद भी आष्टा थाना पुलिस नही खोज पाई है…!

को आज तक पुलिस नही खोज पाई है,जांच में पुलिस को इतनी सफलता जरूर मिली कि उक्त आरोपी के खिलाफ मप्र में एक स्थान पर ओर मामला दर्ज है,उस मामले में उसकी जमानत भी हुई है,आखिर आष्टा पुलिस उक्त आरोपी अनिल कुमार जैन कछारा तक कब पहुचेगी ये एक यक्ष प्रश्न है.?

You missed

error: Content is protected !!