Spread the love

“रात्री आष्टा पुलिस ने काम्बिग गस्त कर ,04 स्थाई सहित कुल 19 वारंटी को पकड़ा,लंबे समय से चल रहे थे फरार,11 वारंटियों को न्यायालय ने भेजा जेल”

पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि अपने –अपने क्षेत्र मे कानून व्यवस्था को अधिक मजबूत बनाये एवं क्षेत्र मे घटित किसी भी घटना पर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करें एवं आगामी बुधनी विधानसभा उप चुनाव को मद्देनजर रखते हुए फरार वारंटियों एवं अपराधियों की धर पकड हेतु अपने -अपने क्षेत्र मे ओचक कांम्बिग गस्त करावें। उक्त निर्देश पर आष्टा पुलिस को शानदार सफलता मिली।


इसी कड़ी में थाना आष्टा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए

थाना प्रभारी नगर निरीक्षक रविन्द्र यादव के नेतृत्व में गत रात्री को काम्बिग गस्त की गई । जिसमें उनि. चंद्रशेखर डीगा व उनि. अनिल डोडियार के साथ बल को 02 टीमों मे बांट कर अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई ।

उक्त टीमों द्वारा 04 स्थाई व 15 गिरप्तारी वारंट तामिल कराने में सफलता प्राप्त की ।गिरप्तार वारंटियों को आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ,जहाँ 11 वारंटियों के जेल वारंट बनने से जिला जेल सीहोर दाखिल किया गया ।


गिरफ्तार वारंटी के नाम पुलिस के अनुसार 1.मोहम्मद नौशाद खान उर्फ राजा पिता इरशाद खान उम्र 30 साल निवासी गली न,02 काजीपुरा आष्टा
2.रामचरण सूर्यवंशी पिता देवीलाल सूर्यवंशी उम्र 30 साल निवासी तोरनिया तहसील इछावर 3.लखनलाल पिता बावलसिंह लोहर निवासी गुराडिया बजायफ्त

4.सुनील बलाई पिता भागीरथ बलाई निवासी इन्द्राकालोनी हाल किला आष्टा
5.अकील पिता हबीबउल्ला पठान उम्र 36 साल निवासी पुरानी नगर पालिका के सामने नजरगंज आष्टा 6.फरहान पिता हनीफ बैग उम्र 19 साल निवासी हाथीखाना आष्टा
7.हनीफ पित हमीद बैग उम्र 45 साल निवासी हाथीखाना आष्टा


8.धनपाल पिता द्वारकाप्रसाद बसोड निवासी लसुडिया खास आष्टा
9.धरम पिता बापूलाल उम्र 36 साल निवासी कोठरी
10.नर्बत पिता मांगीलाल उम्र 36 साल निवासी कोठरी
11.राहुल कुमार मेवाडा पिता भैरूलाल मेवाडा निवासी अमलाह

12.दीपक परमार पिता मदनसिंह परमार निवासी किलेरामा आष्टा
13.धर्मेन्द्र सिंह पिता गजराज उर्फ गज्जू ठाकुर निवासी इन्द्राकालोनी आष्टा


14.लाल खां पिता इब्राहिम खां निवासी गुराडिया रुपचंद
15.संतोष पिता भंवरजी मालवीय निवासी गुराडिया रुपचंद
16.दिनेश पिता कुमैर सिंह निवासी ग्राम गुराडिया रुपचंद(03 वारंट)
17.कल्पेश मेवाडा पिता गोपाल मेवाडा निवासी सियाखेडी जाफराबाद कुल 19 वारंट तामिल किये।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रविन्द्र यादव ,उपन निरीक्षकों मे चंद्रशेखर डीगा, अनिल डोडियार,अपर्णा भट्ट,प्रधान आरक्षकों में अशोक यादव ,पवन वाडिया ,मुकेश शर्मा,धर्मेन्द्र मालवीय , आरक्षक में जितेन्द्र, शिवराज,विनोद ,शुभम, जितेन्द्र परमार,शैलेन्द्र,चेतन,सचिन, राहुल, होविंद , शुभम मेवाडा,सतीश ,राजेश महिला आर रचना, हंसा ,रजनी व सैंनिक कमल आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

“अध्यापक कैलाश पांचाल की पदोन्नति,किया स्वागत
कर्मचारियों के जीवन में पदोन्नति का अवसर बहुत ही सुखद और महत्वपूर्ण- कैलाश पांचाल”

रविवार को बजरंग कालोनी निवासी शिक्षक कैलाश पांचाल के पद उन्नति होने पर स्वागत सम्मान समारोह कार्यक्रम आष्टा शुजालपुर मार्ग पर काजीखेड़ी में सम्पन्न हुआ।

जिसमें वरिष्ठ अध्यापक कैलाश पांचाल का उच्च व्याख्याता पद हायर सेकंडरी स्कूल फूडरा में होने पर स्वागत, सम्मान समारोह अयोजित किया गया। इस दौरान मौजुद लोगों ने श्री कैलाश पांचाल का पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया वही उपहार भेंट किए गए ।

इस अवसर कैलाश पांचाल ने अपनी पद उन्नति पर कहा कि कर्मचारियों के जीवन में पदोन्नति का अवसर बहुत ही सुखद और महत्वपूर्ण होता है। कर्मचारी के पदोन्नत होने पर उसे उच्च पद की जिम्मेदारी निभाने का मौका मिलता है। जिससे कर्मचारी की कार्य क्षमता एवं कार्य कुशलता बढ़ती है।

जिसका लाभ निश्चित रूप से विद्यार्थियों को मिलता है। इस दौरान कैलाश पांचाल अपने सपरिवार सहित मौजूद रहे जहां अध्यापक सुखदेव गौड़, मानसिंह जी, अरविंद दास बैरागी, कमल जी पांचाल लक्ष्मीनारायण पांचाल सुरेश पंचाल उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए प्रेषित की ।

“कैलाश परमार प्रदेश कांग्रेस कार्यकारणी में विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत”

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव (संगठन) सांसद के सी वेणुगोपाल ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बहुप्रतीक्षित कार्यकारिणी जारी की है। तीन बार के नगर पालिका परिषद आष्टा के निर्वाचित पूर्व अध्यक्ष, दो बार जिला कांग्रेस कमेटी सीहोर के अध्यक्ष तथा पिछली प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महासचिव रहे

कैलाश परमार को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी में स्थान देकर पूर्व नपाध्यक्ष परमार की वरिष्ठता और संगठन कौशलता को सम्मान दिया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया है।

You missed

error: Content is protected !!