आष्टा। जब से कोरोना वायरस संक्रमण शुरू हुआ तब से लेकर आज तक विद्यालय लगभग बंद से है,कोरोना काल मे लगे लॉक डाउन में विद्यालय बन्द रहे, छात्र-छात्राएं विद्यालयों में नहीं गए, अनलॉक में विद्यालय द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई जरूर शुरू की गई है लेकिन पालकों का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई भी रस्म अदायगी की तरह हो रही है।
उसके बाद भी विद्यालय द्वारा पालको से फीस मांगी जा रही है। बार-बार व्हाट्सएप पर फीस जमा करने के मैसेज भेजे जा रहे हैं, पालक परेशान है ।
कोरोना काल से लेकर आज तक आर्थिक रूप से जूझ रहे पालक फीस समस्या को लेकर 3 दिसम्बर को प्राचार्य से मिले थे,उसके बाद पीटीए की बैठक में 10%फीस माफ करने का निर्णय हुआ था,जिसे पालकों ने मानने से इंकार कर दिया।
आज फिर बड़ी संख्या में पालक प्राचार्य से मिलने,अपनी पीड़ा,समस्या से अवगत कराने चर्चा करने पुष्प विद्यालय पहुचे। प्राचार्य ने सभी की बाते सुनी,उन्होंने अपनी बात भी पालकों के सामने रखी।
पुष्प विद्यालय पहुचे पालकों की ओर से पालक संघ के अध्यक्ष भुरू मुकाती,चंचु मोटवानी,बाबू भाई बैटरी,रूपेश राठौर,इदरीश मंसूरी,विशाल चौरसिया आदि ने प्राचार्य से चर्चा कर आज फिर 50% की फीस माफ का ज्ञापन दिया।
आज फिर फीस माफ के मुद्दे को लेकर कई पालक विद्यालय पहुंचे हैं पालकों का कहना है कि वह प्राचार्य(फादर) को पालकों ने अपनी मांगों से अवगत करा दिया है फादर ने बताया कि वे पालकों की मांगों को पुनः पालक शिक्षक संघ की बैठक में रखेंगे,पीटीए जो निर्णय लेगा उससे आपको अवगत करा दिया जायेगा।
आज निर्णय हुआ कि 28 दिसम्बर को 11 बजे फिर पालकों की प्राचार्य से स्कूल में प्रातः 11 बजे मुलाकात चर्चा का समय निश्चित हुआ है।
देखना है पुनः उठा यह मुद्दा क्या रंग दिखाता है।
इनका कहना है:-आज पुनः पालक गण आये थे मिले, पुनः एक ज्ञापन देकर 10% के स्थान पर 50%फीस माफ करने की मांग की है,जिसे पीटीए की बैठक में रखा जायेगा,जो निर्णय होगा 28 को अवगत करा दिया जायेगा-प्राचार्य(फादर) पुष्प विद्यालय आष्टा
इनका कहना है:-पूर्व में की गई मांग पर 10% फीस माफ की थी,पालक संतुष्ट नही है,आज पालक फिर प्राचार्य से मिले है,ज्ञापन सौपा है,चर्चा भी की है,सभी की ओर से 50% फीस माफ की मांग का ज्ञापन सौपा है। 28 दिसम्बर को पुनः चर्चा,मुलाकात का तय हुआ है:-भुरू मुकाती पीटीए अध्यक्ष पुष्प विद्यालय आष्टा