आष्टा। नगर के गायत्री मंदिर परिसर में 1 अक्टूबर मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक केयर हॉस्पिटल,अल्फा पैथोलॉजी एवं आई केयर सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में साठ साल एवं उससे अधिक आयु के वरिष्ठजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है। मरीजों का रजिस्ट्रेशन 12 बजे तक होगा।
शिविर के संयोजक केयर हॉस्पिटल की डॉ अर्चना सोनी, अल्फा पैथोलॉजी के डॉ राहत अली एवं आई केयर सेंटर के डॉ अतुल उपाध्याय ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ हीरा दलोद्रिया द्वारा हृदय रोग,
मधुमेह रोग एवं उच्च रक्तचाप के मरीजों की जांच कर उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह की दवाईयां निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। नाक,कान,गला रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीर गुप्ता ने बताया कि नाक, कान, गला मरीजों की जांच कर उन्हें कान के श्रवण यंत्र निःशुल्क उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ जीडी सोनी ने बताया कि मरीजों की जांच कर मरीजों की हड्डी बीएमडी निःशुल्क होगी। शल्य रोग विशेषज्ञ डॉ भूपेंद्र परमार ने बताया कि मरीजों का उपचार कर आपरेशन की आवश्यकता होगी तो वह किया जाएगा। वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अर्चना सोनी ने कहा कि 60 साल से ऊपर की महिला मरीजों में हड्डी एवं मूत्र रोग से संबंधित परेशानी ज्यादा होती है ,
उसकी जांच की जाएगी।नेत्र रोग विशेषज्ञ वरिष्ठ आफ्थेल्मिक कंसलटेंट डॉ अतुल उपाध्याय द्वारा मरीजों की आंखों एवं आंखों के पर्दे की जांच तथा मोतियाबिंद के निःशुल्क आपरेशन किए जाएंगे।दंत रोग विशेषज्ञ डॉ गोपाल ठाकुर, डॉ अंकित सुराणा,डॉ लोकेंद्र पाल द्वारा मरीजों के पायरिया एवं दांतों के रिस्टोरेशन तथा बत्तीसी के लिए जांच होगी।
पैथोलॉजी डॉ राहत अली
द्वारा खून की जांच एवं ईसीजी निःशुल्क की जाएगी।
फिजियोथेरेपी डॉ विजय कुमार द्वारा मरीज को निःशुल्क सेवा गर्दन दर्द, जोड़ दर्द, घुटने के दर्द के लिए रहेगी तथा अन्य सेवाएं भी कम दर पर उपलब्ध रहेगी।
होम्योपैथी चिकित्सा डॉ कैलाश शर्मा, डॉ सूरज यादव एवं डॉ मिनल सिंगी द्वारा समस्त जटिल रोगों के लिए निःशुल्क परामर्श एवं दवाईयां उपलब्ध रहेगी। डॉ शाहीन अंजुम यूनानी चिकित्सा द्वारा भी जटिल रोगों के लिए निःशुल्क परामर्श एवं दवाईयां उपलब्ध रहेगी।
“सिविल अस्पताल में लगा नेत्र शिविर,227 की हुई जांच”
सिविल अस्पताल आष्टा में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन सद्गुरु सेवा समिति आनंदपुर द्वारा किया गया । जिसमें 227 मरीज की आंखों की जांच की गई , 71 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया ।
जिन्हें सद्गुरु सेवा समिति आनंदपुर नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए पहुंचाया गया । साथ ही 90 मरीजों को चश्मे का वितरण किया गया एवं 142 मरीजो को दवाईया दी गई । निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी.डी. सोनी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया ।
मरीजों की आंखों की जांच नेत्र चिकित्सा सहा. डॉ.सुरेश सेन, डॉ.रविन्द्र गोस्वामी, अनोखीलाल बामनिया, निकिता जायसवाल के द्वारा की गई।
उक्त नेत्र शिविर में राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण समिति के सचिव वरिष्ठ डॉक्टर अतुल उपाध्याय भी उपस्थित रहे।