Spread the love

आष्टा । मध्य प्रदेश ही नहीं देश में शरबती गेहूं, उच्च क्वालिटी का सोयाबीन सहित अन्य कृषि उपज के कारण पूरे देश में जानी और पहचानी जाने वाली आष्टा की ए क्लॉस की कृषि उपज मंडी अब ऐसा लगता है कि जिस तरह से मंडी प्रांगण में

आज आष्टा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रात्रि में करीब 8 से 9 बजे के बीच जुएं की बड़ी फंड पर छापा मार कर लगभग 30 हजार 500 रुपये नगद एवं ताश के पत्ते जप्त किये एवं 5 जुआरियो को मौके से दबोचा,कुछ अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में भी सफल हो गए हैं ।

इस कार्रवाई से लगता है कि वह दिन दूर नहीं जब आष्टा की ए क्लॉस की ये मंडी जो प्रदेश में ही नही देश मे शरबती गेहूं, उच्च क्वालिटी के सोयाबीन के कारण जानी जाती है को जुए की बड़ी मंडी के रूप में भी अपनी एक बड़ी पहचान बना ले। आष्टा पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज रात्रि में 8:30 से 9:00 बजे के बीच मुखबिर की सूचना पर

आष्टा थाना पुलिस के एक दल ने मंडी प्रांगण में पहुंचकर मुखविर द्वारा बताये स्थान को घेर कर छापा मारा जहां से आष्टा पुलिस ने 5 जुआरियो को तो दबोच लिया कुछ भागने में सफल हो गये, आपुष्ट खबर है एक दो जुआरी भागने के दौरान गिरे भी है,लेकिन पुलिस का ख़ौफ़ एवं पकड़ा ना जाये को लेकर बिना चिंता किये फिर भागे ओर भाग गये। आष्टा पुलिस ने बताया कि फड़ से लगभग 30,500 से अधिक की राशि एवं ताश की गाड़ी जप्त की गई है।

सभी जुआरियो को थाने लाया गया एवं जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की है। पुलिस का कहना है जो भागे है उनके नाम पकड़े गये जुआरियो से पूछताछ की जायेगी। इस मामले से निश्चित आष्टा मंडी की छबि को गहरा धक्का लगेगा। मंडी की छबि जुए की मंडी के रूप में निर्मित ना हो

इसको लेकर मंडी सचिव को कड़े कदम के साथ कड़ी कार्यवाही यह करना चाहिये कि मंडी प्रांगण में जो भी जुआ खेलते,या सट्टा लिखते पकड़ाता है और अगर वो मंडी का किसी भी प्रकार का लाइसेंस धारी है,तो उसका लाइसेंस निरस्त करे ,या जो वो ठोस कार्यवाही कर सकते है वो करे

ताकि आष्टा मंडी की जुआ मंडी की छबि ना बन सके। इस मामले में आष्टा मंडी के नवनियुक्त सचिव को सख्त कदम उठाने होंगे ताकि अपनी मंडी की आन बान शान और देश में जो प्रतिष्ठा है वो बरकरार रहे।

You missed

error: Content is protected !!