Spread the love

सीहोर । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में पूरे हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने

ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस मौके पर हर्ष फायर हुए और रंगीन गुब्‍बारे छोड़े गये तथा मध्‍यप्रदेश गान की प्रस्‍तुति दी गई। समारोह में मंत्री श्रीमती गौर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया।

मंत्री श्रीमती गौर ने परेड का निरीक्षण कर सभी परेड कमांडरो से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं एसपी श्री मयंक अवस्थी भी साथ में थे। परेड के पश्चात अनेक शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी।

समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा लोकतंत्र सेनानियों के परिजनों को मुख्य अतिथि द्वारा शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों तथा परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम के पश्चात पिछड़ा वर्ग मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर पचामा में आयोजित मध्यान भोजन कार्यक्रम में शामिल हुईं।

“सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति”

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पूर्व आईईएस स्कूल के 50 छात्र-छात्राओं न मध्यप्रदेश गान प्रस्तुत किया। इसके पश्चात द ऑक्सफोर्ड हायर सेकेण्डरी स्कूल के 100 छात्र-छात्राओं के दल द्वारा इसरो द्वारा भेजे गए

चंद्रयान 1,2,3 थीम पर आधारित आकर्षक प्रस्तुती दी गई। इसके पश्चात नवीन विद्या भारती स्कूल के 160 विद्यार्थियों के दल द्वारा आपसी प्रेम, सदभाव, भाईचारा तथा एकता पर आधारित देशभक्ति से ओत्प्रोत समूह नृत्य… सुनो गौर से दुनियां वालों,

पर मनमोहक प्रस्तुती दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अगली कड़ी में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर आधारित समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात् आईईएस स्कूल के 140 छात्र-छात्राओं के दल द्वारा भारतीय सेनाओं के शौर्य और पराक्रम पर आधारित देश्‍ भक्ति से ओत्प्रोत प्रस्तुती दी गई।

सेंट एज्लास स्कूल जताखेड़ा द्वारा शुभदिन आया रे थीम पर आधारित समूह देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात सीएम राईज स्कूल मनुबेन के 120 छात्राओं द्वारा देशभक्ति में उत्साह और प्रेम की भावना पर आधारित समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया।

“सीनियर एवं जूनियर वर्ग में परेड दल का किया प्रतिनिधित्व”

समारोह में प्रथम परेड कमांडर सूबेदार श्री अजय भिरे एवं द्वितीय परेड कमांडर श्रीमती भावना यादव ने परेड का प्रतिनिधित्व किया। विशेष सशस्त्र बल का सूबेदार श्री रामचरण लोहिया, जिला पुलिस बल का उपनिरीक्षण श्री अनिल डोडियार, जिला महिला पुलिस बल का उपनिरीक सुश्री सुनीता वैतवाल,

होडगार्ड का श्री पीसी महेंद्र वर्मा, पीएम एक्सीलेंस कालेज एनसीसी बालक दल का कमांडर श्री अजय निगोदिया एवं बालिका दल का कमांडर सुश्री पूजा अहिरवार तथा महात्मा गांधी कालेज के एनसीसी दल का कमांडर सुश्री भावना मेवाड़ा ने नेतृत्व किया। समारोह में शासकीय उत्कृष्ट उमावि के एनसीसी बालक दल का श्री हरीश वर्मा एवं बालिका दल का सुश्री सलोनी भाटी, शारदा विद्या मंदिर स्कूल के एनसीसी दल का सुश्री यामिनी सिंह, शासकीय सुभाष हायर सेकेण्डरी स्कूल के दल का श्री हर्षित गौर, शासकीय कस्तूरबा कन्या उमावि के गाइड दल का सुश्री डॉली यादव, शासकीय कन्या उमावि के गाइड दल का सुश्री दिव्या कौशल एवं शौर्य दल का सुश्री कुमकुम राठौर ने नेतृत्व किया।


परेड में शानदार प्रदर्शन के लिए परेड कमांडर श्री अजय भिरे, मध्यप्रदेश गान की सराहनीय प्रस्तुति के लिए आईईएस स्कूल तथा ऑक्सफोर्ड स्कूल के बैंड दल को पुरस्कृत किया गया। जूनियर परेड में शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय बालिका सीहोर को तृतीय, शारदा विद्या मंदिर सीहोर को द्वीतीय, शासकीय सुभाष हायर सेकेण्डरी स्कूल को प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। सीनियर परेड वर्ग में होमगार्ड को तृतीय, एनसीसी बालिका पीएम एक्सीलेंस कालेज को द्वीतीय तथा विशेष सशस्त्र बल को प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती के लिए आईईएस स्कूल एवं सीएम राईज मनुबेन स्कूल को तृतीय पुरूस्कार, नवीन विद्याभारती स्कूल एवं सेंट ऐंजल्स स्कूल जताखेड़ा को द्वीतीय पुरूस्कार तथा द आक्सफोर्ड हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को प्रथम पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया। प्रतिभागियों को पिछड़ा वर्ग मंत्री श्रीमती गौर, विधायक श्री सुदेश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रचना सुरेंद्र मेवाड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर ने, कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, एसपी श्री मयंक अवस्थी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

सीहोर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले परेड दलों, नृत्य प्रस्तुतियों एवं कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। परेड के लिए सीनियर वर्ग में विशेष सशस्त्र बल को प्रथम, जिला पुलिस बल महिला को द्वितीय, पीजी कॉलेज के एनसीसी बालिका दल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी प्रकार जिला पुलिस बल पुरूष को सांत्वना, होमगार्ड सीहोर को सांत्वना तथा पीजी कॉलेज के एनसीसी बालक दल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

“इन्हें किया गया सम्मानित”

कार्यक्रम में मुख्य अतिथी पिछड़ा वर्ग मंत्री श्रीमती गौर ने स्वतंत्रता संग्राह सेनानी/लोकतंत्र सेनानी श्रीमती कस्तूरी बाई, श्रीमती सीताबाई, श्रीमती शारदा बाई, श्रीमती द्रौपदी बाई, श्री द्वारका प्रसाद अग्रवाल को साल श्रीफल भेंटकर सम्मनित किया।

“कलेक्ट्रेट में किया गया ध्वजारोहण”

कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इसके पूर्व कलेक्टर श्री सिंह ने कलेक्टर निवास एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीहोर में भी ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह सहित सभी अधिकारी-कर्मचारी झंडावंदन में शामिल हुए।

जिला जनसम्पर्क कार्यालय सहित अन्य सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में विधायक श्री सुदेश राय, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री सीताराम यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रचना सुरेंद्र मेवाड़ा, सीहोर जनपद अध्यक्ष श्रीमती नावड़ी बाई, नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर ने, कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, एसपी श्री मयंक अवस्थी, जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय, श्री राजकुमार गुप्ता, श्री पंकज गुप्ता, श्री सुदीप प्रजापति उपस्थित थे।

error: Content is protected !!