Spread the love

आष्टा। सांचौरा कॉलोनी वार्ड क्रमांक 16 स्थित वर्षो पुरानी जल भराव की समस्या का निराकरण विगत माह जल भराव के निरीक्षण के दौरान संज्ञान में आने पर नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा व पार्षद रवि शर्मा द्वारा नपा के तकनीकी अधिकारियों से चर्चा की गई।

चर्चा उपरांत श्री बंशीलाल धनवाल के मकान से सेमनरी रोड़ स्थित मुख्य मार्ग तक सीसी रोड़ एवं नाली निर्माण कार्य का प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृत किया गया। वर्तमान में उक्त स्थल पर सीसी रोड़ निर्माण कार्य का कार्य जारी है, जिसका नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा वार्ड पार्षद रवि शर्मा की उपस्थिति में औचक निरीक्षण किय गया।

निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने संबंधित निर्माणकर्ता ठेकेदार को कार्य में उच्च गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग करने एवं अमाननीय सामग्री व निर्माण कार्य में शिकायत पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु संबंधित तकनीकी अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत बंशीलाल धनवाल के मकान से सेमनरी रोड़ मुख्य मार्ग तक लगभग 14 लाख 74 हजार रूपये की लागत से सीसी रोड़ का निर्माण होगा।

उक्त रोड़ के निर्माण होने से इस क्षैत्र की वर्षो पुरानी जलभराव की समस्या तो समाप्त होगी ही, साथ ही बड़ी संख्या में यहां निवासरत्् नागरिकों को आवागमन में सुगमता होगी।

निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पार्षद रवि शर्मा, तेजसिंह राठौर, संजय शर्मा, रवि ठाकुर, विजय मेवाड़ा, अर्जुन मेवाड़ा, मुकेश मेवाड़ा बाबा, मनीष किल्लौदिया सहित वार्डवासीगण मौजूद थे।

error: Content is protected !!