Spread the love

आष्टा। वन विभाग द्वारा डीएफओ मगन सिंह डावर एवं एसडीओ राजेश शर्मा के निर्देशन में वनक्षेत्र एवं राजस्‍व क्षेत्र में अवैध निकासी की रोकथाम के लिये योजनाबद्ध तरीके से गश्ती कार्य किया जा रहा है । जिसके सफलत परिणाम भी देखने को मिल रहे है ।इसी कड़ी में वन विभाग द्वारा मंगलवार की रात्रि को मुखबिर से सूचना प्राप्‍त हुई कि रोलागांव वनक्षेत्र में अवैध कटाई की जाकर परिवहन कार्य किया जा रहा है।

सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेश चौहान द्वारा तत्‍काल परिक्षेत्र सहायक रोलागांव शैलेष कुमार सिंह को अपनी टीम को लेकर मौके पर पहूंचने के लिये निर्देशित किया गया । जब वन विभाग की टीम मौके पर पहूंची तो वाहन की लाईट देखकर अवैध कटाई करने वाले अपराधी मौके से फरार हो गये । मौके पर वन विभाग की टीम को एक पिकअप वाहन में सागौन की लकडियों भरी मिली । जिसको मौके से जप्‍त कर वन विभाग की टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरूध्‍द प्रकरण दर्ज किया गया ।

रेंजर राजेश चौहान द्वारा बताया गया कि बीट रोलागांव के कक्ष क्रमांक 163 में अज्ञात अपराधियों द्वारा अवैध कटाई कर परिवहन का प्रयास किया जा रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर तत्‍काल टीम को मौके पर भेजा गया। मौके से एक लोडिंग वाहन क्रमांक MP39ZC7713 एवं सागौन इमारती लकडी 15 नग 0.251 घ.मी. को जप्‍त कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 42207/02 दिनांक 07/08/2024 पंजीबद्ध किया गया। वन विभाग को मिली इस सफलता में डिप्‍टी रेंजर शैलेष कुमार सिंह, वनरक्षक बहादुर सिंह ठाकुर, चंचल चंदेल, कपिल यादव, दीपेश राठौर, स्‍थायीकर्मी ओमप्रकाश मेवाडा, सुरश्रा श्रमिक मुकेश कुमार, सईद खॉ, सोराभ खॉ, हसीन खॉ आदि की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही ।

error: Content is protected !!