आष्टा । लंबे इंतजार के बाद आज आष्टा नगर पालिका के अध्यक्ष पद का आरक्षण भोपाल में संपन्न हुआ।
आज सम्पन्न हुई आरक्षण प्रक्रिया में आष्टा नगरपालिका का अध्यक्ष पद ओबीसी वर्ग की महिला के लिए आरक्षित हुआ है।
इस वर्ग की महिला अब होने वाले नगर पालिका के चुनाव में आष्टा नगर की प्रथम महिला बनने का गौरव प्राप्त करेगी ।
आज भोपाल में आरक्षण की प्रक्रिया शुरू होते ही आष्टा नगर में सभी को उत्सुकता थी कि आष्टा नगर पालिका का अध्यक्ष पद किस वर्ग के लिए आरक्षित होता है ।
पहले से ही यह उम्मीद जताई जा रही थी कि आष्टा नगरपालिका अध्यक्ष पद इस बार ओबीसी वर्ग की महिला के लिए आरक्षित होगा और ऐसा हुआ भी।
आरक्षण प्रक्रिया के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष पद को लेकर जैसे ही खबर आई की इस बार आष्टा नपा अध्यक्ष पद पिछड़ा वर्ग की महिला के लिये आरक्षित हुआ है,वैसे ही नामो की भी चर्चा शुरू हो गई है।
भाजपा कांग्रेस से पिछले कई समय से जो नाम अभी तक इस वर्ग की उम्मीदवार हो सकती है या उन नामों के लिए चर्चाएं चल सकती है ऐसे तीन नाम उभर कर सामने आए हैं,जिसमें 4 नाम भारतीय जनता पार्टी की ओर से ओर 4 नाम कांग्रेस की ओर से उभर कर सामने आये है।
नपा चुनाव की जैसे जैसे प्रक्रिया आगे बढ़ेगी वैसे वैसे ओर भी नाम उभर कर अभी आएंगे
कुछ भी हो इस बार दोनों ही दलों में पहले टिकिट के लिए फिर जीत के लिए रौचक मुकाबले के साथ संघर्ष होना तय है।
अभी जिन नामो की चर्चा चली है उसमें भाजपा से अनिता कालू भट्ट,सुनीता कैलाश(जितेंद्र) सोनी,ज्योति राजेश गौतम,नन्दा बंटू सोनी, कांग्रेस से राखी सुरेन्द्र परमार,श्रीमति अक़ीदा बी,गीता नरेन्द्र कुशवाह,परवीन इदरीश मंसूरी के नाम आरक्षण होते ही तेजी से चर्चा में आये है।
इस बार भी नपा अध्यक्ष का चुनाव सीधे जनता के द्वारा ही चुना जायेगा।