Spread the love

सीहोर । जुए सट्टे के खिलाफ शुरू हुई कार्यवाही में कल मंडी-कोतवाली पुलिस ने एक नामी फार्म हाउस पर छापा मार यहा से 12 नामी गिरामी जुआरियो को पकड़ कर 27 लाख 50 हजार सहित कुल 60 लाख का मशरूका जप्त किया था ।

आज कोतवाली पुलिस ने एक सटोरिये को दबोचा ओर 22 हजार 400 रुपये की बड़ी रकम जप्त की। अब एक बड़ा प्रश्न यह है की ये कार्यवाही पूरे जिले के थानों तक कब फैलेगी.?


पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री निरंजन सिंह राजपूत के नेतृत्व में कोतवाली थाना पुलिस द्वारा निरंतर सामाजिक बुराई के कृत्यो अवैध जुआ,सट्टा के कारोबारियो पर निरंतर कार्यवाहिया की जा रही है।

इसी क्रम में आज मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी कोतवाली गिरीश दुबे द्वारा उप निरी मनोज मालवीय, प्र आर महेन्द्र रेदास, प्र आर पंकज यादव, आर सतीश, आर विष्णु आर चंदू सेन को नदी चौराहा रवाना किया जो टीम द्वारा नदी चौराहे पर पुराने मर्चुरी रूम के पास से सट्टा अंक लिखते हुए जुगल उर्फ़ जोगेन्दर पिता शिवनाथ तोमर उम्र 56 वर्ष निवासी गायत्री मंदिर के पास बढ़ियाखेड़ी सीहोर नगदी 22,400/-(बाइस हजार चार सौ रुपये )सट्टा सामग्री सहित पकड़ा ।

जिसके विरुद्ध थाना कोतवाली मे धारा 4(क ) सट्टा अधिनियम का अपराध पंजीवद्ध किया गया है। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक मनोज मालवीय ,प्रधान आरक्षक पंकज यादव, प्रधान आरक्षक महेंद्र रविदास, आरक्षक चंद्रभान सेन, आरक्षक सतीश, आरक्षक विष्णु भगवान की सराहानीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!