Spread the love

सीहोर । जिस दिन मप्र के मुख्यमंत्री श्री डॉ मोहन यादव ने पीएचक्यू में बड़े पुलिस अधिकारियों की बैठक ले कर जो जो बड़े निर्देश दिये थे। उसका असर जिले में नजर आने लगा है। पहले अवैध उत्खनन पर बड़ी कार्यवाही हुई,एक पुलिस की महिला अधिकारी आज इछावर थाने से हट कर अब आराम कर रही है।

उसके बाद आज मध्यप्रदेश शासन के निर्देशो के पालन में जिला पुलिस ने अवैध सट्टा जुआ पर कार्यवाही शुरू की है। इसका श्रीगणेश सीहोर जिले के मंडी कोतवाली थाना क्षेत्र से हुई और पहली ही कार्यवाही में पुलिस टीम को बहुत बड़ी सफलता मिली है।

सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री निरंजन सिंह राजपूत के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी गिरीश दुबे व मंडी थाना प्रभारी माया सिंह की टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना पर

ग्राम मुडला के पास स्थित फार्म हाउस पर रेड मारी गई जिसमें 12 व्यक्ति रुपए पैसों पर हार जीत का दाव लगाते हुए जुआ खेलते हुए पकड़े गए, जिनके पास से 27 लाख 50 हजार रुपए नगदी,16 मोबाइल फोन ,तीन चुपहिया वाहन सहित कुल 60 लाख का मशरूका बरामद किया गया ।


जिस फार्म हाउस से ये जुआरी पकड़े गये उनमें नसरुल्लागंज(भेरुन्दा)आष्टा सहित देवास,भोपाल, उज्जैन,खिरकिया,मक्सी,घटिया सहित अन्य स्थानों के नामी गिरामी जुआरी जिनकी समाज मे राजनीति में एक स्थान भी है । एक जुआरी शासकीय कर्मी बताया जा रहा है।
आज पकड़े गये है। जो जुआरी पकड़े गये उन आरोपियों के नाम पुलिस के अनुसार


1 मनोज पिता मदनलाल उम्र 50 साल निवासी नसरुल्लागंज सीहोर, 2 बृजेश यादव पिता इंदु सिंह यादव उम्र उन 50 साल निवासी नोसराबाद देवास, 3 संदीप दुबे पिता अशोक दुबे उम्र 40 साल निवासी नसरुल्लागंज सीहोर, 4 अकाक अली पिता मुस्ताक अली उम्र 38 साल निवासी भानपुर भोपाल, 5 प्रवीण शर्मा पिता आर एस शर्मा उम्र 34 साल निवासी भोपाल

6 नासिर कुरेशी पिता ममतु कुरेशी उम्र 36 साल निवासी बड़ा दरवाजा आष्टा, 7 जोएब पिता अब्दुल सफीक उम्र 38 साल निवासी मक्सी शाजापुर, 8 योगेश अग्रवाल पिता लाल कृष्ण अग्रवाल उम्र 44 साल निवासी खिड़कियां छिपावर जिला हरदा

9 नवीन शर्मा पिता माहशंकर शर्मा उम्र 46 साल निवासी नसरुल्लागंज सीहोर, 10 शेर खान पिता इशाक खान उम्र 29 साल निवासी बिछोर थाना घटिया जिला उज्जैन, 11 कुरलेश खान पिता यकत खान उम्र 34 साल निवासी बिछोड थाना घटिया जिला उज्जैन,12 इब्राहिम कुरैशी पिता क कुरेशी उम्र 55 साल निवासी शिवाजी नगर हबीबगंज भोपाल है।

आज गिरफ्तार जुआरियो का पुलिस ने आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जिसमे गिरफ्तार आरोपी नवीन शर्मा पिता माहशंकर शर्मा उम्र 46 साल निवासी नसरुल्लागंज सीहोर के विरुद्ध प्रारंभिक जांच में थाना आष्टा एवं थाना रेहटी मैं पूर्व में जुऐ सट्टे के अपराध होना पाया गया है।

पकड़े गये जुआरियो में एक नामी जुआरी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का कर्मी भी बताया गया है। अगर यह सही है तो जिला पंचायत के सीईओ को संज्ञान में ले कर उस पर तत्काल कार्यवाही करना चाहिये


आज की गई दोनों थानों की संयुक्त कार्यवाही में सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत, निरीक्षक गिरीश दुबे थाना प्रभारी कोतवाली, निरीक्षक माया सिंह थाना प्रभारी मंडी, उप निरीक्षक मनोज मालवीय ,सउनि सुभाष यति, प्रधान आरक्षक महेंद्र मेवाड़ा, प्रधान आरक्षक पंकज यादव, प्रधान आरक्षक महेंद्र रविदास, प्रधान आरक्षक राजेश तिवारी, आरक्षक चंद्रभान सेन, आरक्षक सतीश, आरक्षक संदीप मेवाड़ा, आरक्षक दिलीप,आरक्षक विष्णु भगवान की सराहानीय भूमिका रही।

You missed

error: Content is protected !!